Salman Khan, Lockdown: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कुल पॉजिटिव केसेज की संख्या 11 हज़ार पार कर गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 400 के करीब पहुंच गया है। वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में खुद इसका ऐलान किया। लॉक डाउन के अलावा केंद्र और राज्य सरकारें संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम एहतियात बरत रही हैं।
इस बीच देश के तमाम हिस्सों से लॉक डाउन के उल्लंघन और संक्रमण की जांच के लिए गए डॉक्टरों पर हमले की खबरें भी सामने आ रही हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है, जहां एक दिन पहले जांच के लिए गए डॉक्टरों पर लोगों ने हमला कर दिया था। इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। लॉक डाउन के उल्लंघन और डॉक्टरों पर हमले को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है, जिसमें बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं।
अब सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे लॉक डाउन का उल्लंघन करने और डॉक्टरों पर हमला करने वालों को लताड़ लगा रहे हैं। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। करीब 9 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने लॉक डाउन पर विस्तार से अपनी बात रखी है। वीडियो में सलमान खान कहते हैं, ‘पहले लग रहा था कि कोविड-19 एक सामान्य फ्लू है, जो जल्दी खत्म हो जाएगा, लेकिन अब स्थिति गंभीर हो गई है…’।
वे कहते हैं, ‘कुछ जोकरों की वजह से यह बीमारी फैलती जा रही है। अरे भाई, अगर नमाज पढ़ना है तो घर में पढ़ो। पूजा करनी है तो घर में करो। बचपन से ही हमें यही सिखाया और पढ़ाया गया है कि भगवान हमारे अंदर हैं…’। वह गुस्से में आगे कहते हैं कि अगर भगवान या अल्लाह के घर जाना है तो घर से बाहर निकलो। डॉक्टरों पर हमला करने वालों को लताड़ते हुए सलमान खान कहते हैं ‘डॉक्टर या नर्स अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, जो आप उन पर पत्थर फेंक रहे हो? अगर ये डॉक्टर आपका इलाज ना करते और पुलिस सड़कों पर ना होती तो ऐसे लोग जिनको यह लग रहा है कि उन्हें ये बीमारी नहीं होगी, वे ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे’।
सलमान खान गुस्से में आगे कहते हैं कि कहीं ऐसी नौबत ना आ जाए कि आप लोगों को समझाने के लिए सेना बुलानी पड़े। बता दें कि लॉक डाउन के चलते सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल के फार्म हाउस में हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्होंने एक अपने घर पर एक नियम बना रखा है। न तो उनके घर से कोई बाहर जाता है और न ही बाहर से किसी को अंदर आने की इजाजत है, ताकि कोरोना से बचा जा सके।

