बीते कुछ दिनों से सलमान खान से लेकर कई बड़े स्टार्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्रे नाम का एक पोस्ट शेयर कर रहे थे। जिससे दर्शक काफी काफी अचंभे में थे कि आखिर यह क्या है। लेकिन आज 25 सितंबर को इस राज से पर्दा उठ गया है।
दरअसल सलमान खान ने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री को बॉलीवुड में लॉन्च किया है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी। सलमान खान की भांजी अलीजेह बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फ़र्रे अलीज़ेह की पहली फिल्म है जिसे सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। फ़र्रे की पहली झलक ने ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जहां प्रशंसक इसकी सराहना कर रहे हैं, वहीं दिलचस्प टीज़र लोगों का लोगों को काफी पसंद आ रहा है, क्योंकि सलमान खान ने भी इसे अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
सलमान खान ने रिलीज किया फर्रे का टीजर
दरअसल सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें लिखा था कि ‘सुबह एक नया फ वर्ड सिखा है..इसके बारे में चार बजे बताऊंगा।’ वहीं चार बजते ही एक्टर ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया। टीजर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि ‘मैं तो इस एफ वर्ड की बात कर रहा था, आपने क्या सोचा! #FarrayTeaser आउट नाउ…।’
फिल्म फर्रे एक थ्रिलर फिल्म है। जिसमें एक्टर की भांजी अलीजेह भी नजर आ रही हैं। टीजर को देखर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की पूरी कहानी स्कूल बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है। जो एगजाम में चीटिंग करने की कोशिश करते हैं। टीजर में अलीजेह काफी घबराई और सहमी हुई नजर आती हैं।
फ़र्रे का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाधी ने किया है और इसमें अलीज़ेह, ज़ेन शॉ, साहिल मेहता, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय और जूही बब्बर सोनी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फ़र्रे 24 नवंबर 2023 को रिलीज़ की जाएगी।
