बिग बॉस टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो है। इस शो में कई सिलेब्स आते हैं और एक घर में बिना किसी सुविधा के रहते हैं। न उनके पास फोन होता और न ही बाहर की दुनिया से संपर्क करने का कोई रास्ता। जिसके कारण वो आपस में ही बातचीत करते हैं और कई बार भिड़ भी जाते हैं। लेकिन फिर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने सलमान खान आते हैं।
सलमान खान पिछले कई सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं। माना जाता है कि सलमान खान इस शो के लिए परफेक्ट होस्ट हैं। वो जिस तरह गलतियों पर कंटेस्टेंट्स को समझाते हैं वो काबिले तारीफ है। लेकिन कई कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जिन्हें सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा है। उन्हीं में से एक जुबैर खान हैं। उन्होंने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था, उनका कहना था कि वो दाउद के दामाद लगते हैं।
सलमान ने सुनाई थी खरी खोटी: सलमान हफ्ते भर घरवालों की हरकत देख एक बार ही उन्हें समझाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ बिग बॉस 11 में, जब घर के अंदर हफ्ते भर तक खूब लड़ाई झगड़े हुए और वीकेंड के वार में सलमान का गुस्सा फूट। सलमान ने जुबैर की जमकर क्लास लगाई। गुस्से में सलमान ने जुबैर को ये तक कह दिया,”तुम्हारे घर से बाहर निकलने के बाद अगर तुम्हारा कुत्ता नहीं बना दिया तो मेरा नाम सलमान नहीं।”
सलमान ने खोली पोल तो बिगड़ी जुबैर की हालत: सलमान यहीं नहीं रुके, उन्होंन जुबैर पर अपनी सच्चाई न बताने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बताओ तुम दाउद के दामाद हो। जिसपर जुबैर ने कहा कि मैं इसपर क्या बोलूं, मेरे परिवार से पता कर लो। सलमान की फटकार सुनकर जुबैर की हालत बिगड़ गई,जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
कई लोगों से हो चुका है सलमान का झगड़ा: इस शो का कॉन्सेप्ट ही कुछ ऐसा है कि हर सीजन में कोई न कोई विवाद जरूर होता है। जुबैर के अलावा सलमान स्वामी ओम, प्रियंका जग्गा,आकाशदीप,इमाम सिद्दीकी, सपना भगनानी और इतना ही नहीं सलमान खान और शक्ति कपूर के बीच भी बिगबॉस के घर में काफी बहस हुई। दोनों के बीच का झगड़ा घर के बाहर भी कायम रहा।