Salman Khan Birthday: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर यानी आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बीती रात बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) ने अपने मुंबई वाले घर पर भाई के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की।
भाईजान की फैमिली की तरफ से रखी गई इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी में सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के साथ पहुंचे। पार्टी में राहुल कनाल अपनी पत्नी के साथ, तब्बू, अरबाज खान, सोहेल खान, सोनाक्षी सिन्हा, जिनेलिया-रितेश देशमुख, कृतिका खरबंदा और पुलकित शर्मा, कार्तिक आर्यन, समेत अन्य सितारे नजर आए।
सलमान को जन्मदिन पर सरप्राइज करने के लिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी पहुंचे, जहां दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली। वहीं सलमान खान ने मीडिया के साथ भी केक काटा। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अगर किसी ने खींचा तो वो थीं दबंग खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani)।
सलमान खान ने किया संगीता को किस
सलमान खान का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे विरल भयानी के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान संगीता बिजलानी के साथ खड़े हैं। वीडियो में ब्लैक जींस और स्वैटर पहने सलमान काफी स्मार्ट लग रहे हैं। वहीं ब्लू शिमर ड्रेस में संगीता बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
क्लिप में सलमान संगीता बिजलानी के सबसे पहले गले लगते हैं और फिर उनके माथे को पकड़कर चूम लेते हैं। इधर, इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब एक बार फिर दोनों के डेटिंग के कयास लगाए जाने शुरू हो गए। संगीता बिजलानी के लिए सलमान का प्यार और केयर देख कर फैन्स भी इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।
सलमान खान के वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
संगीता बिजलानी के लिए सलमान का प्यार और केयर देख कर फैन्स भी इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। नीरज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहला प्यार तो आखिर पहला ही होता है।’ सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि सलमान अपनी जिंदगी में आने वाले सभी शख्स की इज्जत करते हैं।’ बता दें कि एक समय में सलमान खान और संगीता ने एक-दूसरे को डेट करते थे। हालांकि काफी वर्षों तक चलने के बाद यह रिश्ता टूट गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन किसी वजह से यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।
