बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सलमान खान और उनकी पूरी टीम फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। फिल्म को ईद 2023 के मौके पर यानि 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

इस फिल्म में सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आएंगे। सलमान खान के साथ इस फिल्म में पहली बार पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं इस हाई बजट फिल्म से शहनाज़ गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

इनके अलावा साउथ के स्टार दग्गुबाती वेंकटेश, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, मालविका शर्मा और जगपति बाबू जैसे कलाकार हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ को रिलीज होने में महज 3 दिन बचे हैं और फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इसको लेकर सलमान खान ने अपने खास अंदाज़ में ट्वीट किया।

फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म का प्रॉडक्शन सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने मिलकर किया है। सलमान खान की यह फिल्म करीब 4 साल बाद रिलीज हो रही है। ऐसे में उनके फैंस और इंडस्ट्री के तमाम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करे। सलमान खान की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए टिकट खिड़की सोमवार से खोल गई है।

सैकनिक की रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की फिल्म की एडवांस ग्रॉस बुकिंग करीब 1 करोड़ रुपये की हुई है। वहीं फिल्म के कुल बचे टिकिट करीब 50 हजार बताए जा रहे हैं। ये डेटा अनुमानित है और अभी वास्तविक डेटा सामने नहीं आया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस सिनेमा हॉल में एक दिन में 1200 से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है।

सलमान खान ने किया ट्वीट

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘काम करने से अच्छा कुछ नहीं है तो चिल मत करो। काम करो, किसी का भाई किसी की जान को अब चार दिन बचे हैं। सलमान खान ने आगे लिखा कि मेहनत नहीं करोगो तो फैमिली को फैमिली फिल्म कैसे दिखाओ। एडवांस खुल गया, खरीद के बंद कर दो।’