बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान (Salman khan) फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं। ईद के मौके पर रिलीज की गई इस मूवी को दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है। सोशल यूजर्स ने सलमान की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है। उनकी इस मूवी से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) और शहनाज गिल ने अपने करियर की शुरुआत की है। उनकी एक्टिंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब देखना ये होगा कि सलमान इनके लिए लकी साबित होते हैं या फिर अनलकी।
सलमान खान इससे पहले कई हीरोइनों का डेब्यू अपनी फिल्म से करवा चुके हैं। इसमें वो कईयों के लिए लकी तो कइयों के लिए अनलकी साबित हुए हैं। ऐसे में आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उनकी फिल्म से करियर की शुरुआत की तो थी मगर आज वो गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। इस लिस्ट नगमा से लेकर जरीन खान तक के नाम शामिल हैं।
रंभा
रंभा पर्दे से लंबे समय से गायब हैं। वो ना केवल बॉलीवुड बल्कि भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म ‘जुड़वां’ से की थी। उन्होंने भले ही हिंदी और भोजपुरी में काम किया मगर कुछ समय के बाद ही वो पर्दे से दूर हो गई और शादी करके सेटल हो गईं। आज वो गुमनाम जिंदगी जी रही हैं और परिवार की देखभाल में ही उनका सारा वक्त बीतता है।
असिन
सलमान खान की फिल्म ‘रेड्डी’ से करियर की शुरुआत करने वाले एक्ट्रेस असिन (Asin) ने शुरू में काफी पॉपुलर हुईं। वो एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही हैं। हालांकि, वो इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा नहीं पाईं और कुछ समय के बाद ही सेटल हो गईं। आज वो अपने बच्चों और परिवार की देखभाल करने सारा वक्त गुजारती हैं।
डेजी शाह
डांसर डेजी शाह तो इंडस्ट्री में काफी टाइम से एक्टिव हैं। मगर फिल्मों में आने से पहले वो कोरियोग्राफर के तौर पर काम करती थीं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से करियर की शुरुआत की थी। बाद में ‘रेस 3’ में भाईजान की बहन का रोल प्ले किया था। हालांकि, वो भी अपना सिक्का जमा नहीं पाईं और आज पर्दे से दूर हैं। उन्हें अक्टर पार्टियों में देखा जाता है।
जरीन खान
सलमान खान की ‘वीर’ से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen khan) काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। उन्होंने ना केवल हिंदी बल्कि पंजाबी, तमिल और तेलुगू में काम किया है। फिर भी उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल पाई है। हालांकि, उन्हें आखिरी बार ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में देखा गया था।
स्नेहा उल्लाल
ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल ने जब इंडस्ट्री में एंट्री की थी तो अपने लुक की वाजह से काफी चर्चा में रही थीं। उन्हें इंडस्ट्री में एंट्री भी किसी और ने नहीं बल्कि भाईजान ने दिलाई थी। लेकिन वो पर्दे पर कुछ खास पहचान नहीं बना पाई थीं।
भूमिका चावला
फिल्म ‘तेरे नाम’ फेम एक्ट्रेस भूमिका चावला ने सलमान की ही फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और कमबैक भी उनकी ही फिल्म से किया है। उन्होंने 20 साल बाद भाईजान के साथ काम किया। वो ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं। मगर इससे पहले वो कई सालों तक पर्दे से गायब रहीं।
आयशा टाकिया
सलमान खान की ‘वांटेड’ एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) का करियर काफी छोटा रहा है। उन्होंने लाइमलाइट में आने के लिए एक्टर का हाथ थामा मगर उनके हाथ कुछ नहीं लगा। अंत में उन्होंने शादी की राह चुनी और अब वो लाइमलाइट से दूर परिवार की देखभाल में समय बिता रही हैं।