सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाली है। दोनों को स्क्रीन पर रोमांस करते हुए देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। इन दिनों दोनों स्टार्स फिल्म ‘टाइगर-3’ (Tiger-3) को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए वो एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इसी बीच फिल्म से एक्टर्स का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है। इसे वाईआरएफ द्वारा जारी किया गया है। फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक्टर्स एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।
इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का जादू चारों और देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म एडवांस बुकिंग में भी शानदार परफॉर्म कर रही है। इसी बीच भाईजान भी अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। सलमान खान ने ‘टाइगर-3’ का पोस्टर रिलीज किया है। इसका पोस्टर कई भाषाओं में जारी किया गया है। YRF द्वारा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च किया गया है। इसे शेयर करने के साथ ही खुलासा किया गया है कि टाइगर जिंदा है। कैटरीना और सलमान अभिनीत इस मूवी की रिलीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
6 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही कैटरीना-सलमान की जोड़ी
आपको बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी करीब 6 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है। दोनों को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में साथ में देखा गया था। वहीं, शादी के बाद कैटरीना की ये पहली फिल्म है, जिसके जरिए वो स्क्रीन पर कमबैक करने वाली हैं। ‘टाइगर-3’ को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले टाइगर फ्रेंचाइजी के पार्ट्स रिलीज किए जा चुके हैं। ‘एक था टाइगर’ में 2012 में रिलीज की गई थी। 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ आई थी।
शाहरुख खान करेंगे कैमियो
इसके अलावा आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर-3’ में शाहरुख खान कैमियो करेंगे। इससे पहले किंग खान की फिल्म ‘पठान’ में भाईजान ने कैमियो किया था। दोनों की जोड़ी खूब धूम मचा दी थी। दोनों एक बार फिर से साथ में देखने के लिए फैंस बेताब हैं। ‘टाइगर-3’ का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं।