बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में हैं। इसी के साथ एक्टर पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। एक्टर की फिटनेस और उनका लुक अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है। एक्टर 57 साल के हो गए हैं लेकिन अभी भी एक्टर के फैंस को उनकी शादी का इंतजार।
सलमान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते हैं। ऐसे तो सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेस का साथ जुड़ चुका है, लेकिन उनका कोई भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान को बचपन से एक एक्ट्रेस से प्यार था। इस बात का खुलासा सलमान ने खुद एक शो के दौरान किया था। वह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रेखा (Rekha) है।
रेखा से प्यार करते हैं रेखा
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों रेखा और सलमान खान का एक थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 के सेट का है। उस वक्त रेखा वहां अपनी फिल्म ‘सुपर नानी’ के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। वीडियो में पहले समान खान रेखा के पैर पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके बाद रेखा उनसे पूछती हैं कि ‘आप मुझसे पहली बार कहां मिले थे। इसका जवाब देते हुए एक्टर कहते हैं जब में बड़ा हे गया था तब मैं मिला था आपसे, मुझे याद है। इस पर रेखा कहती हैं कि मैं बताती हूं आप पहली बार मुझसे कैसे मिले थे। रेखा बताती हैं कि मैं जब सुबह-सुबह वॉक पर जाती थी तो सलमान 7-8 साल के होंगे। ये साइकिल चलाते थे। मैं चलती थी आगे आगे और ये मेरे पीछे-पीछे आते थे। इनको मालूम ही नहीं था कि इनको उसी वक्त मुझसे इश्क हो गया था।’ आगे रेखा बताती हैं कि ‘सलमान ने अपने घर पर भी बताया था कि बड़े होकर मुझे रेखा से शादी करनी हैं।’
सलमान खान की आने वाली फिल्में
बता दें कि सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। सबसे पहले एक्टर का नाम संगीता बिजलानी के साथ जुड़ा था। यहां तक की एक्टर की उनके साथ शादी भी होने वाली थी, लेकिन फिर किसी कारण से दोनों की शादी नहीं हुई। वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह किक 2, टाइगर 3, नो एंट्री फिल्मों में नजर आएंगे।