बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म डायरेक्टर एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के अलावा साउथ की हसीना नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और प्रियामणि भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा जवान में पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं।
हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू मेकर्स ने रिलीज किया है। बीते दिन रिलीज हुए इस प्रीव्यू वीडियो को 24 घंटे में ही लगभग 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फैंस अब इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं कई सेलेब्स भी टीजर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में सलमान खान का भी नाम जुड़ गया है।
सलमान खान ने भी फिल्म की सराहना करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जवान का प्रीव्यू शेयर किया है। इसके साथ सलमान ने एक नोट भी लिखा जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है।
सलमान खान ने की शाहरुख की तारीफ
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जवान’ का प्रीव्यू शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि उन्हें जवान का ट्रेलर बेहद पसंद आया और यह उस तरह की फिल्म है, जिसका अनुभव केवल सिनेमाघरों में ही करना चाहिए। उन्होंने लिखा कि जिस दिन ‘जवान’ रिलीज होगी, उस दिन वह इसे जरूर देखेंगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘पठान जवान बन गया, बेहतरीन ट्रेलर, बहुत पसंद आया। अब यह ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए। मुझे यकीन है कि मैं इसे पहले दिन ही देखूंगा। मजा आ गया वाह।’
कब रिलीज हो रही है जवान
7 सितंबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु में थिएटर में दस्तक देगी। बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। पठान में शाहरुख के साथ दीपिका लीड रोल में थीं।
इस फिल्म में सलमान खान के जबरदस्त कैमियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। अब खबर है कि शाहरुख खान भी सलमान की फिल्म में कैमियो निभा सकते हैं। पठान की सफलता के बाद अब किंग खान के फैंस को जवान का बेसब्री से इंतज़ार है।
