बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने मुंबई की प्राइम लोकेशन पर 19 मंजिला बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बीएमसी ने सी फेसिंग प्लॉट पर सलमान को होटल बनाने की मंजूरी दे दी है। ये होटल कार्टर रोड पर होगा। लेकिन खास बात ये है कि बंगला सलमान खान नहीं बल्कि उनकी लाइफ की खास महिला के नाम पर होने वाला है।

होटल को लेकर ये है प्लानिंग

जी हां! इस प्लॉट की मालकिन एक्टर की मां सलमा खान हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस 19 मंजिला बिल्डिंग में पहली और दूसरी बिल्डिंग पर एक कैफे और एक रेस्त्रां होगा। तीसरी मंजिल पर जिम और स्विमिंग पूल होने वाला है। चौथी मंजिल पर सर्विस फ्लोर होगा और पांचवी-छठी मंजिल पर एक कन्वेंशन सेंटर होगा। इसके अलावा 7वीं से 19वीं मंजिल का इस्तेमाल होटल के लिए किया जाएगा।

होटल की डिटेल
रिपोर्ट्स की मानें तो इस 19 मंजिला होटल की ऊंचाई 69.9 मीटर होने वाली है। इस होटल का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। बिल्डिंग का काम पूरा होने पर जल्द ही होटल का कारोबार शुरू कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि पहले सलमान खान और उनके भाई अरबाज और सोहेल ने इस बिल्डिंग में अपने लिए अपार्टमेंट खरीदे थे। जिन्हें पर रेनोवेट कर घर में तब्दील करना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने इसे होटल बनाने का सोचा। इस होटल की बिल्डिंग का प्रस्ताव एक साल पहले ही रखा गया था। जिसे अब बीएमसी की मंजूरी के बाद बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि सलमान खान के अलावा कई स्टार्स प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करते रहते हैं। नीतू सिंह ने भी हाल ही में कई करोड़ों का बंगला खरीदा है। इसके अलावा ऋतिक रोशन ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर खरीदा है।

जुहू-वर्सोवा लिंक रोड के नजदीक रेजिडेंशियल टावर में एक्टर के नाम तीन फ्लोर हैं, जिनकी कीमत 100 करोड़ के लगभग बताई जाती है। जॉन अब्राहम ने भी मुंबई की प्राइम लोकेशन यूनियन पार्क के पास प्लॉट खरीदा है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।