बॉलीवुड अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर उनकी आने वाली मूवी सुल्तान का दूसरा टीजर जारी हुआ है। दूसरे टीजर में केवल अरफा उर्फ अनुष्का शर्मा ही नजर आई हैं। अनुष्का के साथ इस मूवी में सलमान खान भी हैं। सलमान के अपॉजिट अनुष्का पहली बार काम कर रही हैं। टीजर में अनुष्का दंगल में पुरुष पहलवानों को धूल चटाती हुई नजर आई हैं। टीजर में बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज सुनने को मिलेगी।

Read Also: Haryana Ka Sher: पहलवान Sultan के 15 अंदाज, जानें सलमान की इस फिल्‍म से जुड़ी खास बातें

Read Also: दबंग-3 में Shirtless सलमान के अपोजिट में आने वाली एक्ट्रेस हुईं Topless! देखें Photos

टीजर के बैकग्राउंड में सलमान कह रहे हैं, ‘इस देश की जान ना, इस देश की लेडीज हैं, जितनी कोमल ये लागे है, उस से ज्यादा ताकत इनकी बाजुओं में हैं।’ सलमान ने अनुष्का को ट्विटर पर बर्थडे की बधाई देते हुए टीजर जारी किया है। उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा है, ‘Happy Birthday to my Sultani Arfa #SultanKiJaan @SultanTheMovie @AnushkaSharma।’

Read Also: Sultan के लिए कुछ इस तरह पसीना बहा रहीं अनुष्‍का, शेयर कीं ट्रेनिंग की फोटोज

Read Also: सलमान ने 25 इंटरव्‍यू के बाद चुनी भांजे के लिए नैनी, देखें कैसे ”Super Sharma” बन गए 8 दिन के आहिल

अनुष्का आज 28 साल की हो गई हैं और अपने करियर में टॉप पर हैं। अनुष्का आमिर और शाहरुख के साथ तो काम कर चुकी थीं, अब वे सलमान खान के साथ काम कर रही हैं। अली अब्बास जफर निर्देशित सुल्तान इस साल ईद पर रिलीज होगी।

Read Also: सुल्तान में काम करने के लिए कैटरीना ने सेट पर बिताए 2 घंटे पर सलमान ने नहीं कर पाए मदद?

Read Also: सुल्तान के सेट पर सलमान खान के साथ रणथंभौर में नज़र आईं ‘गर्लफ्रेंड’ लुलिया