-
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सुल्तान' जिसमें वे पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे, की शूटिंग के लिए कई स्थानों पर जा रहे हैं। अभिनेता इसी सिलसिले में फिल्म के एक शॉट के लिए राजस्थान में थे, जहां वे अपनी कथित गर्लफ्रेंड लुलिया वेंतूर और अभिनेत्री बीना काक के साथ नज़र आए। वे वहां रणथंभौर की प्राकृतिक खूबसूरती और वाइल्ड-लाइफ का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे। बीना काक ने एक्टर सलमान खान और उनकी कथित प्रेमिका लुलिया वेंतूर के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
-
स्थानीय महिला के हाथ पाइप के पानी से सलमान खान अपने हाथ धोते हुए। (Source: Posted on Instagram by Bina Kak)
-
रणथंभौर ठहराव के आखिर में बीना काक ने लुलिया के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। (Source: Posted on Instagram by Bina Kak)
-
बीना काक ने यह तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह सलमान के साथ फुर्सत में टहल रही हैं। (Source: Posted on Instagram by Bina Kak)
-
सलमान खान और उनके दोस्तों के साथ बीना काक। (Source: Posted on Instagram by Bina Kak)
-
इस बीच समय निकालकर बीना काक पड़ोस के गांव गईं और वहां के लोगों से बातचीत की। (Source: Posted on Instagram by Bina Kak)
