बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बुधवार को सलमान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी फिल्म और बॉलीवुड की अन्य फिल्मों के बारे में बात की। इस बीच उन्होंने असफल हो रही फिल्मों को लेकर कहा कि अगर खराब फिल्में बनाई जाएंगी तो कैसे चलेंगी।

सलमान ने कहा,”बहुत समय से कहा जा रहा है कि हमारी जो फिल्में हैं वो चल नहीं रही हैं। खराब पिक्चरें बनाओगे तो चलेगी कैसे? पिक्चरें वो बनाओ… अब हर एक के दिमाग में ये होता है कि हम मुगले आजम बना रहे हैं, शोले बना रहे हैं, हम आपके हैं कौन बना रहे हैं, दिलवाले बना रहे हैं। वो बनती नहीं है। क्योंकि आजकल के कुछ डायरेक्टर जो हैं, जिनके साथ मैंने एक ट्रैक किया है, नाम नहीं लूंगा, वो पूरे हिंदूस्तान को कोलाबा से लेकर अंधेरी तक के समझते हैं। जो की नहीं है।”

सलमान ने आगे कहा कि आजकल के डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को लगता है कि बहुत कूल हिंदूस्तानी पिक्चर बनेगी। इसके बाद सलमान ने हंसते हुए अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नाम लेते हुए कहा,”ये मुझपर भारी नहीं पढ़नी चाहिए कि बड़ा-बड़ा बोल रहा था और ये देखों इन्होंने ये क्या खुद बनाया है।”

पुराने वक्त को याद कर शेयर किया किस्सा
सलमान ने बताया कि फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के वक्त उन्हें Film Fare Award के लिए बुलाया गया, लेकिन मुझे अवॉर्ड नहीं दिया गया। मेरा नाम अनाउंस हुआ और दूसरा नाम लिया गया, वो था जैकी श्रॉफ। अवॉर्ड उन्हें दे दिया गया। एक्टर ने कहा,”मुझे कहा गया था कि मुझे अवॉर्ड मिलने वाला है तो मुझे लगा ये क्या है। एक्टर ने कहा कि वह काफी दुखी हो गए थे और उन्हें उस रात परफॉर्म करना था, लेकिन इसके बाद उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने सलमान से कहा कि आप पूरे भारत के भाईजान हो तो धमकियों को आप कैसे देखते हैं? इसपर सलमान ने कहा, “पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं। भाईजान उनके लिए हैं जो भाई हैं और उनके लिए जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।” ये सलमान खान की फिल्म का नाम है तो इस तरह उन्होंने प्रमोशन भी कर दिया।