‘कबीर सिंह’ फिल्म से लोगों की नजरों में आईं कियारा आडवाणी अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक गिनी जाती हैं। शाहिद कपूर से लेकर अक्षय कुमार, विद्युत जामवाल और वरुण धवन जैसे एक्टर्स के साथ कियारा स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। कियारा का नाम अब बॉलीवुड गलियारों में गूंजता है। लेकिन इसका श्रेय सलमान खान को जाता है।

जी हां, वो सलमान खान ही थे जिनकी वजह से कियारा का फिर से नामकरण हुआ था। दरअसल, सलमान खान ने ही एक्ट्रेस को कहा था कि वह अपना असली नाम इस इंडस्ट्री में किसी को न बताएं और एक नया नाम रखें। दरअसल, कियारा का असल नाम बॉलीवुड की ही एक अन्य एक्ट्रेस जैसा नाम था। ऐसे में सलमान खान को लगा कि ये कियारा के लिए माइनस पॉइंट हो जाएगा।

इस बारे में कियारा ने खुद बताया था। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कियारा ने कहा था-मुझे अब तक की बेस्ट एडवाइज सलमान खान सर ने दी। उन्होंने कहा था-सिर्फ मेहनत करो और फिर अपने काम को बोलने दो। एक्ट्रेस ने अपने असली नाम का खुलासा कर बताया था कि उनका असल नाम कियारा नहीं है, बल्कि आलिया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो सलमान सर ही थे जिन्होंने मुझे सजेशन दिया कि तुम अपना नाम बदल लो। क्योंकि इंडस्ट्री में पहले से ही एक आलिया है।

बता दें, कियारा अब तक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कियारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में की थी। अक्षय कुमार प्रोड्यूस्ड फिल्म फग्ली में एक्ट्रेस को पहला चांस मिला था। इसके बाद एक्ट्रेस को फिल्म कबीर सिंह से नहई पहचान मिली। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक्ट्रेस के अपोजिट थे। फिल्म में बेहद बोल्ड किसिंग सीन थे, जिसको लेकर कियारा काफी सुर्खियों में भी रहीं।

इसके बाद एक्ट्रेस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक लक्ष्मी बम, इंदु की जवानी, लस्ट स्टोरीज, गुड न्यूज, एमएस धोनी जैसी फिल्में करती गईं। एक्ट्रेस ने डिजिटल ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी काम किया तो वहीं कई साउथ की फिल्मों में भी एक्ट्रेस नजर आईं।