बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) का 27 दिसंबर को जन्मदिन था। इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स के साथ सलमान ने अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दिन एक्टर को उनके फैंस ने अपने-अपने तरीके से बधाई दी। इसी बीच एक फैन ने अपने सुपरस्टार को खास तरीके से जन्मदिन की शुभकामनाए दी। सलमान खान ने साल 1990 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) के बाद फैंस के नाम एक चिट्ठी लिखी थी, जो एक फैन ने वायरल कर दी है।

सलमान खान ने ‘मैंने प्यार किया’ के 4 महीने बाद अपने हाथों से ये चिट्ठी लिखी थी। जिसमें एक्टर ने अपने फैंस का धन्यवाद किया था। फिल्म की सफलता के बाद वह अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने लिखा था कि वह अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट को बहुत ध्यान से चुनेंगे।\

सलमान खान की चिट्ठी

चिट्ठी में सलमान ने लिखा,””मेरे प्‍यारे सिने ब्‍ल‍िट्ज के फैंस के लिए,यहां कुछ ऐसी बातें हैं, जो मैं चाहता हूं कि आप लोग मेरे बारे में जानें। सबसे पहले, मुझे पसंद करने, स्वीकार करने और मेरे फैन बनने के लिए मैं आप सभी को धन्‍यवाद देना चाहता हूं। मैं आशा करता हूं और मेरी पूरी कोशिश रहेगी क‍ि मैं अपनी हर फिल्‍म से आप लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूं। अपने अपनी समझ के अनुसार चुनिंदा अच्छी स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहा हूं। मुझे पता है कि अब मैं जो कुछ भी करूंगा उसकी तुलना ‘मैंने प्यार किया’ से की जाएगी। इसलिए आगे से आप जब भी ऐसी कोई घोषणा सुनें, निश्चिंत रहें कि यह एक अच्छी फिल्म बनने जा रही है और मैं इसमें अपना 100% देने जा रहा हूं।” इसके आगे भी चिट्ठी जारी है।

सलमान के फैंस का प्यार

बता दें कि सलमान की ये चिट्ठी एक फैन ने साल 2016 में ट्विटर पर शेयर की थी। सलमान खान के फैंस की लंबी कतार है। जो उन्हें बहुत प्यार करते हैं। एक्टर के जन्मदिन पर एक ऐसी ही महिला फैन का वीडियो वायरल हुआ जो अपने सीने पर सलमान का टैटू बनवाकर उन्हें मिलने पहुंची थी। फैन की ये दीवानगी देख लोग काफी हैरान हैं।

सलमान खान को बर्थडे पर विश करने के लिए सैकड़ों की तादाद में फैंस उनके बांद्रा स्थित घर के बाहर इकट्ठा हुए थे। बेकाबू फैंस को संभालने के लिए पुलिस को उनपर लाठी भांजनी पड़ी। जिसकी सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की जा रही है।