बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर अभिनव कश्यप इन दिनों अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने सलमान खान को लेकर कई बड़े दावे किए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने ‘सिकंदर’ अभिनेता को गुंडा, बदतमीज भी बताया। अब उन्होंने कहा है खान बंधु भले ही ‘कूल’ दिखते हों, लेकिन असल में वे एक ‘रूढ़िवादी’ मुस्लिम परिवार से आते हैं।
दरअसल, अभिनव ने ही साल 2010 में आई सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग’ का निर्देशन किया था और कल 10 सितंबर को इस फिल्म को रिलीज हुए 15 साल पूरे होने वाले हैं। इस खास मौके पर डायरेक्टर ने अपनी फिल्म और सलमान खान को लेकर काफी सारी बातें हमारे सहयोगी स्क्रीन के साथ शेयर की। अब उन्होंने ‘दबंग’ के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ के बारे में बात की।
यह भी पढ़ें: ‘सलमान बदतमीज, गंदा इंसान हैं’, ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने अभिनेता को बताया गुंडा, बोले- पिछले 25 सालों से…
सलमान को थी पहनावे से दिक्कत
‘मुन्नी बदनाम हुई’ हुई गाने में अरबाज खान की एक्स वाइफ और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा नजर आई थीं और यह गाना बहुत हिट हुआ था। अब अभिनव कश्यप ने खुलासा किया है कि इस स्पेशल नंबर काम करने के लिए मलाइका को अरबाज की मंजूरी लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। वहीं, सलमान को उनके पहनावे से दिक्कत थी।
डायरेक्टर ने कहा, “अरबाज मलाइका के ऐसा करने के पक्ष में नहीं थे। उन्हें यह बात पसंद नहीं थी कि उनकी पत्नी को ‘आइटम गर्ल’ कहे। अरबाज और सलमान चाहे कुछ भी कहें, लेकिन असल में वह बहुत रूढ़िवादी मुसलमान हैं। उस समय मलाइका के सलमान के साथ उनके पहनावे को लेकर भी मतभेद थे। वे अपनी महिलाओं को ढके हुए देखना चाहते हैं। इसलिए, वे नहीं चाहते थे कि मलाइका आइटम सॉन्ग करें।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “हालांकि, मलाइका एक मजबूत और स्वतंत्र महिला हैं, वह अपनी पसंद खुद तय करती हैं। जब उन्हें यह ऑफर दिया गया, तो उन्होंने हां कर दिया। अरबाज को राजी करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मलाइका ने अरबाज से कहा कि इसमें कुछ भी अश्लील नहीं है, बस डांस है और गाने में पूरा परिवार है, आपको किस बात का डर है? फिर इस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।”