बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ सलमान खान को भी Y+ सिक्योरिटी दे दी गई है। लंबे समय से सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है, कुछ महीने पहले उनके घर के बाद फायरिंग और अब बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद गैंग का एक पोस्ट वायरल हुआ। जिसके बाद मुंबई पुलिस भाईजान की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती।
सलमान खान की बढ़ी सुरक्षा
सलमान खान को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है, जिसके बाद आठ से दस गन के साथ पुलिसकर्मियों की एक टीम उनके लिए लगाई गई है। जिनमें से कुछ उनके साथ हर जगह जाएंगे। अब उनके कहीं पहुंचने से पहले उस स्थान की सुरक्षा की जांच की जाएगी। सलमान खान के घर के चौतरफा दीवारों के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है।
क्या हैं सुरक्षा के इंतजाम?
इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के अनुसार बैंडस्टैंड के आसपास और गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास 60 से ज्यादा साधारण कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए 24/7 काम कर रहे हैं।
इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने चेहरे की पहचान करने के लिए फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी (facial recognition technology) लैस एआई इनेबल्ड हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ये कैमरे वहां से गुजरने वाले व्यक्तियों का पता लगा सकते हैं, यदि एक ही चेहरे को तीन से अधिक बार कैप्चर किया जाता है, तो ये कैमरे अलर्ट कर देंगे। इसके लिए एक कमांड सेंटर चौबीसों घंटे इलाके में पर नजर रखे हुए है।
बता दें कि पुलिस की तैनाती अप्रैल में पिछली घटना के बाद हुई है, जब बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटरों ने मौजूदा सुरक्षा कवर के बावजूद खान के सलमान खान के घर के बाहर हमला किया था। सलमान के घर के बाहर पुलिस बैरक जैसा माहौल है। यहां महिला अधिकारियों सहित करीब 60 पुलिसकर्मी सलमान की बिल्डिंग के बाहर तैनात हैं।
बिल्डिंग में आने जाने वालों की होती है चेकिंग
जो लोग गैलेक्सी अपार्टमेंट आते हैं, उनकी बारीकी से जांच होती है। कोई भी अंजान इंसान या फैन अब सलमान खान की बिल्डिंग के बाहर नहीं इकट्ठा हो सकते हैं।