बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है।

पहले दिन भले ही फिल्म की शुरुआत अच्छी न रही हो, लेकिन ईद और रविवार की छुट्टी का फिल्म को पूरा फायदा मिला। फिल्म ने 4 दिनों में लगभग 78.34 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा 4 दिनों में पार कर चुकी है।

फिल्म के शानदार प्रदर्शन के बीच सलमान खान हाल ही में दुबई पहुंचे हैं। यहां पर एक ईवेंट में जाकर उन्होंने अपने फैंस के साथ बातचीत की है। इस बीतचीत के कई वीडियो सामने आ रहे है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में सलमान खान फैंस के साथ शादी और पत्नी पर मजाक करते दिख रहे हैं।

सलमान खान को मिला शादी का ऑफर

दरअसल दुबई में सलमान खान ने हाल ही में एक ईवेंट में हिस्सा लिया। जहां पर उनके सैंकड़ों फैंस इकट्ठा हुए थे। इस ईवेंट में सलमान खान स्टेज पर माइक लिए हुए बड़े आराम से फैंस के साथ बातचीत करते दिखाई दिए।

इस दौरान सलमान को लेकर क्रेज देखने लायक था। इस दौरान भीड़ में मौजूद एक महिला ने सलमान खान से कहा कि ‘सलमान खान मुझसे शादी करोगे।’

इस पर सलमान खान मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘अभी करवा दूं उनके साथ।’ इतने में वहां एक और महिला कहती है, ‘शादी नहीं करनी सलमान, शादी नहीं करनी।’ इस सलमान खान कहते हैं कि सही सही सही।

एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

वहीं सलमान खान का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें भाई जान को उनकी एक महिला फैन ‘आई लव यू’ कहती नजर आ रही है। जब इतने सारे लड़के एक साथ आई लव यू कहते हैं तो मैं परेशान हो जाता हूं। सलमान की यह बात सुनकर हर कोई हंसने लगता है। लेकिन एक्टर यहीं शांत नहीं होते। वह एक फैन की बात कहते हैं, ‘यह आपकी पत्नी है न… लेकिन मेरे पास पत्नी नहीं है।’इसके बाद सलमान फैंस से पूछते हैं कि ‘फिल्म देखने कौन जाएगा’।