सलमान खान 59 साल की उम्र में भी सिंगल हैं, उनके फैंस हों, दोस्त हों या वो किसी भी शो में जाएं, वहां उनसे ‘शादी कब कर रहे हो?’ सवाल जरूर पूछा जाता है। अब फैंस को लग रहा है कि सलमान ने बड़ा हिंट दे दिया है। दरअसल 9 जुलाई को अतुल अग्निहोत्री का जन्मदिन है और जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि वो रिश्ते में सलमान के जीजा लगते हैं। ‘सिकंदर’ स्टार ने उन्हें इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की बधाई दी और कुछ ऐसा लिखा, जिससे उनकी शादी के कयास लगाए जाने शुरू हो गए।

सलमान खान ने अपनी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री के पति एक्टर अतुल अग्निहोत्री के जन्मदिन पर कपल की एक क्यूट तस्वीर शेयर की। जिसमें अतुल, अलविरा के कंधे पर सिर रखकर सो रहे हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो अतुल, मेरे जीजा। मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया, मैं तुमसे प्यार करता हूं। सबसे अच्छे पति और पिता, अब क्या तुम वो इंसान बन सकते हो जिसे मैं जानता था? एक दिन मैं भी वो इंसान बनूंगा जो तुम हो। उठो भाई।”

हालांकि, ये एक बर्थडे पोस्ट था, लेकिन जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वो थी- “एक दिन मैं वो इंसा बनूंगा जो तुम हो”। इसने नेटिजन्स को सोच में डाल दिया कि क्या सलमान अपनी शादी को लेकर कोई हिंट दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “तो, एक दिन सलमान भी शादी कर लेंगे।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मतलब भाई शादी करना चाहते हैं।”

सलमान खान से अक्सर पूछा जाता है वो घर कब बसा रहे हैं। इससे पहले जब सलमान ‘आप की अदालत’ में गए थे, तो वहां भी उनसे ये सवाल किया गया था। सलमान ने शादी को लेकर अपनी प्लानिंग के बारे में खुलकर बात की थी।

उन्होंने कहा था, “जब ऊपर वाला चाहेगा। शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। पहले मामले में तो शादी नहीं हुई। मैंने हां कहा तो किसी ने ना कहा। किसी ने हां कहा तो मैंने ना कहा। अब दोनों तरफ से ‘ना’ है। जब दोनों पक्ष ‘हां’ कहेंगे, तो शादी हो जाएगी। अभी भी समय है। मैं 57 साल का हूं। मैं चाहता हूं कि इस बार ये पहली और आखिरी हो। मतलब एक बीवी होनी चाहिए।”