Lawrence Bishnoi Salman khan News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को 6 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है। इन दिनों मामला काफी गरमाया हुआ है। हाल ही में एनसीपी नेता और सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद एक्टर की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया था। कड़ी सुरक्षा के तहत फिल्मों की शूटिंग और पेंडिंग वर्क को निपटा रहे हैं। ऐसे में अभी भी सलमान को धमकियों का सिलसिला जारी है। एक बार फिर से बिश्नोई गैंग की ओर से मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज मिला है और 5 करोड़ की रकम या फिर माफी की डिमांड की गई है।

सोमवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को एक मैसेज मिला। इस मैसेज में अज्ञात शख्स ने दावा किया कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और सलमान खान को धमकी दी है। समाचार एजेंसी ANI ने इस बात की जानकारी दी। एजेंसी की ओर से मुंबई पुलिस के हवाले से बताया गया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक मैसेज मिला। इसमें कहा गया कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ देने होंगे। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो वो उन्हें मार देंगे। गैंगस्टर की गैंग अभी भी एक्टिव है।

अब इस धमकी भरे मैसेज के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस मैसेज भेजने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

पहले भी मिल चुकी सलमान खान को धमकी

आपको बता दें कि सलमान खान को इससे पहले धमकियां मिल चुकी हैं और पैसों की डिमांड की गई थी। इसमें जांच के बाद पुलिस ने एक शख्स को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था। 24 साल का एक युवक अरेस्ट किया गया था, जिसने जानकारी में बताया था कि धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता है। उसने टीवी पर लॉरेंस बिश्वोई द्वारा सलमान खान की हत्या की धमकी की खबरें देखी थीं। इसके बाद उसने भी रंगदारी मांगने का फैसला किया था और मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सअप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

बहलहाल, अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात जाए तो वो इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट कर रहे हैं। इसके साथ ही हाल ही में रिलीज हुई ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो रोल में नजर आए थे। वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों में ‘सिकंदर’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ है। ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर ए आर मुरुगदास हैं। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

Screen

गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही सलमान खान को एक धमकी मिली थी, जिसमें उनसे 2 करोड़ की मांग की गई थी। इसका मैसेज भी मुंबई पुलिस के फोन पर आया था। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।