एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान (Salman khan) को स्पेशल सिक्योरिटी दी गई है। उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई है। उनकी सारी मीटिंग्स और शूटिंग तक को कैंसिल कर दिया गया है। साथ ही उनके करीबियों को भी उनसे ना मिलने की सलाह दी गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान से दूर रहने की सलाह दी गई थी। ऐसे में अब एक बार फिर से खबर सामने आ रही है कि बिश्नोई गैंग के नाम पर सलमान खान को धमकी दी गई है और 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है।

एएनआई की मानें तो मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सअप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें सलमान खान से 5 करोड़ की फिरौती की मांग की गई है। सेंडर की ओर से दावा किया गया, ‘इस हल्के में ना लें। अगर सलमान खान को जिंदा रहना है और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी को खत्म करना है तो 5 करोड़ देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए जाएंगे तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बुरी होगी।’ मामले की छानबीन शुरू हो चुकी है। मुंबई पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

सलमान खान की हत्या की हो रही प्लानिंग?

इससे पहले मुंबई पुलिस ने सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया था। बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया है। इसे बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है, जिसकी पहचान सुक्खा के नाम से की जा रही है। बताया ये भी जा रहा है कि उसी ने सलमान खान के फार्म हाउस की रेकी भी की थी। गिरफ्तारी के बाद उसे नवी मुंबई लाया जा चुका है और गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सलमान खान के घर की गई थी फायरिंग

इस साल की शुरुआत में ही सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया था। लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान को 2018 से लगातार धमकियां मिल रही है। इस बीच कई बार उन्हें मारने की कोशिश की गई और कई गिरफ्तारियां भी की गई। बिश्नोई गैंग काला हिरण का शिकार करने की वजह से सलमान के पीछे पड़ा है। उनका कहना है कि एक्टर अगर जोधपुर में उनके एक मंदिर में जाकर माफी मांग लें तो वो उन्हें छोड़ देंगे।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के इर्द-गिर्द डर का माहौल बन गया है। लेकिन, ये डर का माहौल कुछ समय में नहीं बल्कि 6 सालों में बनाया गया है। इस पूरी टाइमलाइन को जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।