बॉलीवुड अभनेत्री दीपिका पादुकोण आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने अब तक इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम किया है। दीपिका को फैन्स के बीच उनकी एक्टिंग और लुक्स के लिए जाना जाता है। वहीं हाल ही में दीपिका ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर बात की है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि सलमान बॉलीवुड के पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था।

दरअसल दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने करियर के बारे में बताया है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सलमान खान ने उनमें क्षमता देखी थी और उन्होंने ने ही उन्हें सबसे पहले फिल्म का ऑफर दिया था, लेकिन उस समय वो अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं।

इस इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा था ‘हमारा हमेशा एक खूबसूरत रिश्ता रहा है और मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी क्योंकि वो मुझे फिल्म की का ऑफर देने वाले लोगों में से पहले व्यक्ति थे। ये सिर्फ मेरी किस्मत थी कि मैं उस समय फिल्मों में काम करने के लिए तैयार नहीं थी’।

दीपिका ने आगे कहा कि वो इस तरह एक लोकप्रिय अभिनेता द्वारा मिले प्रोत्साहन को हमेशा याद रखेंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें एक दिन सलमान के साथ काम करने की उम्मीद है। बता दें, दीपिका पादुकोण को अक्सर सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो बिग बॉस में अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते हुए देखा गया है।

दीपिका पादुकोण के काम की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘गहराइयां’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। ये फिल्म दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्या करवा द्वारा अभिनीत चार लोगों के लव लाइफ, धोखे और बेवफाई पर बनी है।

फिल्म में अनन्या पांडे टिया के किरदार में दिखाई दी हैं। फिल्म में टिया जिस प्रॉपर्टी की मालकिन है उनसे इस फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण रोल प्ले किया है। क्योंकि यह न केवल टिया और उसके मंगेतर ज़ैन (सिद्धांत चतुर्वेदी), बल्कि टिया और उसकी चचेरी बहन अलीशा (दीपिका पादुकोण) के रिश्ते में एक बड़ा बदलाव का कारण बन जाती है। इस फिल्म से दीपिका खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

इसी के साथ उनके पास कई सारी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं, जिनमें ‘प्रोजेक्ट-के’, ‘द इंटर्न’ की हिंदी रीमेक, ‘फाइटर’ और ‘पठान’ शामिल हैं।