यह बात शायद आपको हजम नहीं होगी कि बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए पहले रिजेक्ट कर दिया गया था। जी हां, सलमान खान ने जब ‘मैने प्यार किया’ के लिए पहली बार ऑडिशन दिया था तो वो रिजेक्ट हो गए थे। 1989 की इस फिल्म में तब दीपक तिजोरी को लेने की बात होने लगी थी। दरअसल सलमान खान के पहले ऑडिशन का वीडियो सामने आया है।

सलमान का ये वो पहला ऑडिशन है जो पहली बार मीडिया के सामने आया है...

सूरज ने खुलासा करते हुए कहा कि – जब सलमान खान पहली बार मेरे ऑफिस आया था, मुझे याद है कि वह काफी दुबला-पतला छोटा सा दिख रहा था। मैंने खुद से यह सवाल किया – तो यह है सलीम सर का बेटा…फिर सलमान मेरे सामने कर बैठ गया और अपनी तस्वीरें दिखाने लगा। सलमान की तस्वीरें कुछ और ही बयान कर रही थी। तस्वीरें देखने के बाद मैंने उसका ऑडिशन लिया।’

 salman khan, salman khan maine pyaar kiya, salman khan news, salman khan maine pyaar kiya auditions, salman khan films, salman khan prem, salman khan sooraj barjatya, sooraj barjatya, salman khan prem ratan dhan payo, prem ratan dhan payo, maine pyaar kiya, bollywood, entertainment news, सलमान खान, मैंने प्यार किया, सूरज बड़जात्या, सलमान खान रिजेक्ट, प्रेम रत्न धन पायो, बॉलीवुड, मनोरंजन

सूरज को सलमान खान का पहला ऑडिशन बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने सलमान को रिजेक्ट करने का मन बना लिया था। सलमान खान को ‘मैंने प्यार किया’ के दूसरे ऑडिशन के लिए 4 महीने तक का इंतज़ार करना पड़ा था। दिलचस्प बात यह थी कि जब सलमान को इस बात की ख़बर लगी कि सूरज अब कोई और हीरो की तलाश में जुट गए हैं तो सलमान खुद उन्हें कई और अभिनेताओं का नाम सजेस्ट करने लगे।

 salman khan, salman khan maine pyaar kiya, salman khan news, salman khan maine pyaar kiya auditions, salman khan films, salman khan prem, salman khan sooraj barjatya, sooraj barjatya, salman khan prem ratan dhan payo, prem ratan dhan payo, maine pyaar kiya, bollywood, entertainment news, सलमान खान, मैंने प्यार किया, सूरज बड़जात्या, सलमान खान रिजेक्ट, प्रेम रत्न धन पायो, बॉलीवुड, मनोरंजन

सलमान खान के दूसरे ऑडिशन के बाद सूरज एक दिन सलमान खान के फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ के सेट पर पहुंचे, जहां सलमान खान ज़ोर से गले लगाकर सूरज को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए कोई और हीरो का नाम बताने लगे, तभी सूरज ने अपनी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान को ही लेने का फैसला किया और इस तरह प्रेम का जन्म हुआ।

 salman khan, salman khan maine pyaar kiya, salman khan news, salman khan maine pyaar kiya auditions, salman khan films, salman khan prem, salman khan sooraj barjatya, sooraj barjatya, salman khan prem ratan dhan payo, prem ratan dhan payo, maine pyaar kiya, bollywood, entertainment news, सलमान खान, मैंने प्यार किया, सूरज बड़जात्या, सलमान खान रिजेक्ट, प्रेम रत्न धन पायो, बॉलीवुड, मनोरंजन

VIDEO- ‘प्रेम दिलवाले से राज दिलवाले तक’: सलमान ने DDLJ तो शाहरुख ने PRDP के गाने पर थिरकाए कमर

PHOTOS: Get- Together में पहुंचे सलमान और सोनम के Exclusive पोज