बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बीते शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है।
हालांकि पहले दिन फिल्म की शुरुआत अच्छी न रही थी, लेकिन ईद और रविवार की छुट्टी का फिल्म को पूरा फायदा मिला। इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। जिसके चलते फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 68.17 करोड़ रुपये की कमाई की कर ली है। वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
सलमान खान की फिल्म सिनेमाघरों के बाद जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सलमान खान की इस फिल्म की ओटीटी डील हो चुकी है। आइए जानते हैं कि पूरी खबर क्या है।
‘किसी का भाई किसी की जान’ की हुई ओटीटी डील
‘किसी का भाई किसी की जान’ को ‘सलमान खान फिल्म्स’ ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट्स के सलमान खान की इस फिल्म के डिजिटल राइट्स जी5 को 80 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। सलमान के फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी साबित हो रही है, क्योंकि सिनेमाघरों के बाद फैंस इस फिल्म को ओटीटी पर भी देख सकेंगे। खबरों की मानें तो यह फिल्म जी5 पर रिलीज होगी।
रिपोर्ट में सलमान खान की फिल्म कि रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओटीटी डील को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई है। बता दें कि लॉकडाउन सलमान खान की पिछली फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर ही रिलीज हुई थी। 13 मई को रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का सर्वर करीब ढ़ाई घंटे के लिए ठप हो गया था। इस फिल्म को ओटीटी पर 4.2 मिलियन बार देखा गया है। वही, सलमान खान के कैमियो रोल वाली आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
फिल्म के बारे में तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, राघव जुयाल, भूमिका चावला, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, अभिमन्यु सिंह, पलक तिवारी जैसे कई मुख्य कलाकार हैं। वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे।
