सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ रिलीज हो चुका है और ये फिल्म भी 28 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर सलमान खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। Sikandar में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म में उनके साथ काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर भी हैं। ये फिल्म इस वक्त चर्चा में बनी हुई है, स्टार कास्ट के साथ-साथ इसका बजट भी काफी ज्यादा है और इसके लिए भाईजान ने कई करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
सलमान खान की फीस
ए आर मुरुगादॉस द्वारा लिखित, निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म का बजट पूरे 400 करोड़ रुपये है और सलमान ने ‘टाइगर’ के लिए 100 करोड़ रुपये फीस और फिल्म के प्रॉफिट का 60% लिया था। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और अब जीक्यू की रिपोर्ट में दावा किया गया कि सलमान ने ‘सिकंदर’ के लिए भी 100 करोड़ चार्ज किए हैं।
रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल ने चार्ज की इतनी फीस
फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ‘सिकंदर’ के लिए पूरे 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। हालांकि सलमान खान की फीस से ये काफी कम है। वहीं काजल अग्रवाल ने इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। फिल्म में प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी भी हैं। इनमें से प्रतीक बब्बर ने 60 लाख रुपये की फीस ली है और शरमन जोशी ने 75 लाख रुपये चार्ज किए हैं।
सलमान खान की आने वाली फिल्में
‘सिकंदर’ के बाद भी सलमान खान की एक और फिल्म आने वाली है और वो है ‘किक 2’। इस फिल्म की घोषणा अक्टूबर 2024 में हो गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सलमान खान एटली की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।