Salman Khan Video: सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान खान एक बंदर को पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान की इस अदा ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। यही कारण है कि दबंग खान की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। वीडियो को सलमान खान ने अपने वैरिफाइड इंस्टा हैंडल से शेयर किया है। वीडियो के साथ सलमान खान ने कैप्शन लिखा- हमारा बजरंगी भाईजान प्लास्टिक की बोतल से पानी नहीं पीता।

वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खान बोतल से पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं। तभी वह पास में बैठे बंदर की ओर पानी की बोतल देने लगते है। इसके बाद खुद सलमान बंदर को एक कप से पानी पिलाते हैं। सलमान खान की इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है। एक यूजर ने लिखा- आप सच में बहुत अच्छे इंसान हैं। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- आपके जैसा कोई दूसरा नहीं है। वहीं एक इंस्टा यूजर ने लिखा- एक ही दिल है कितनी बार जीतेंगे।

करियर की बात करें तो सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म ने 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ‘भारत’ में सलमान के अलावा कैटरीना, तब्बू, नोरा फतेही, दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी थे। इन दिनों सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दबंग-3’ की शूटिंग में बिजी हैं। पिछले दिनों सलमान ने इंदौर में फिल्म की शूटिंग खत्म की थी। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)