बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया गया, और फैंस उनकी फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रशंसक अभिनेता को प्यार से भाईजान भी कहते हैं। जब उनका जिक्र होता है, तो कुछ रोचक किस्से भी अक्सर याद आते हैं। आज एक ऐसी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें करण जौहर के सामने सलमान खान ने अनौखी मांग रखी थी।
करण जौहर और सलमान खान कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। सलमान के फैंस उनके मजाकिया अंदाज से भी परिचित हैं। एक बार उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान करण से ऐसी मांग कर दी थी कि फिल्ममेकर भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। आइए इस मजेदार किस्से को आपके साथ शेयर करते हैं।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्मों पर हर किसी की नजरें रहती हैं। बी टाउन के दिग्गज कलाकार भी इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में काम करने का सपना देखते हैं। करण जौहर ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म से की थी। इस फिल्म में शाहरुख और काजोल की जोड़ी को हिट बनाया था, और सलमान के अमन वाले किरदार को भी यादगार बना दिया था। अब सालों बाद इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा करण ने खुद शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: ‘63 साल के हो गए हो…’ सुनीता आहूजा का गोविंदा पर तीखा वार, बच्चों के भविष्य पर ध्यान देने की दी नसीहत
करण जौहर ने मन्यावर यूट्यूब चैनल को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान के साथ काम करने को लेकर वह शुरुआत से थोड़ा नर्वस महसूस कर रहे थे। शूटिंग के पहले दिन सलमान अपनी वैनिटी में बैठे हुए थे, और करण उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। उस समय भाईजान ने करण को एक राय देते हुए कहा कि देखों करण अगर कोई दूल्हा जींस-टीशर्ट में एंट्री करेगा, तो एक अलग ट्रेंड बन जाएगा। मैं इसे खास बनाने के लिए अपना स्वैग भी दिखाऊंगा। करण यह सुनकर थोड़े हैरान हो गए थे, क्योंकि उन्होंने साजन जी घर आए गाने के लिए एक शानदार सेट तैयार किया था।
करण जौहर के कई बार समझाने के बाद भी सलमान मानने कौ तैयार नहीं थे। करण इतने ज्यादा तनाव में चले गए थे कि सलमान खान के सामने उन्होंने रोना शुरू कर दिया। फिर सलमान ने यह देखकर स्वीकार कर लिया कि वह सीन के लिए सूट पहन लेंगे।
