सलमान खान पिछले काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों को लेकर खबरों में बने हुए हैं। एक्टर को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। इन सबके बीच उनकी 90 के दशक में गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस सोमी अली लगातार अपने दावों और बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ऐसे में अब हाल ही में उन्होंने एक और बड़ा दावा किया है कि एक्टर को अंडरवर्ल्ड से भी धमकी मिल चुकी है। उन दिनों वो उनके साथ रिलेशनशिप में थीं और एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके साथ रहती थीं। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में कि एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, सोमी अली ने हाल ही में IANS से खास बातचीत की थी। दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर काफी कुछ कहा था। इस बीच उन्होंने सोमी अली ने अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के बारे में बात की और दावा किया कि अंडरवर्ल्ड की ओर से सलमान को एक बार धमकी भरा कॉल आया था। सलमान और डॉन के संबंध के बारे में बात करते हुए सोमी अली ने कहा कि उन्होंने इसके बारे में कई बातचीत सुनी थी लेकिन, किसी ने सीधे तौर पर दाऊद का नाम नहीं लिया था और ना ही किसी ने छोटा शकील के बारे में बात की थी। लोग उन्हें अंडरवर्ल्ड कहते थे।

सोमी अली का दावा- दिव्या भारती संग थी अच्छी दोस्ती

इसके साथ ही सोमी अली ने आगे अपने बयान में ये भी दावा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी और दिव्या भारती की अच्छी दोस्ती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि बेंगलुरु में ‘आंदोलन’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। सोमी ने दावा किया कि उन्होंने उस समय दिव्या से अंडरवर्ल्ड के बारे में पूछा था तो दिव्या भारती ने उनसे वापस पूछा कि कि वो माफिया के बारे में जानती हैं? इस पर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने हां में जवाब दिया था और अमेरिका में इटैलियन माफिया का उदाहरण दिया था। सोमी की मानें तो इस पर दिव्या ने कहा था कि अंडरवर्ल्ड और माफिया एक जैसे हैं।

सोमी को दी थी अंडरवर्ल्ड ने उठा ले जाने की धमकी

वहीं, सोमी अली ने अपने बयानों में अंत में ये भी दावा किया कि सलमान खान को लैंडलाइन पर धमकी भरे कॉल आते थे। उन्होंने दावा किया कि वो सलमान खान के साथ रिश्ते में रहते हुए गैलेक्सी अपार्टमेंट में 3 साल तक रहीं। वो किस्सा बताती हैं कि एक बार उन्हें उनके बेडरूम के लैंडलाइन पर कॉल आया था। सामने से दूसरे व्यक्ति ने उन्हें अगवा करने की धमकी दी और इस बात को सलमान खान को बता देने के लिए कहा कि वो एक्ट्रेस को उठा ले जाएगा।

Screen
Screen

गौरतलब है कि सोमी अली ने हाल ही में अपने बयानों में लॉरेंस बिश्नोई की तारीफ की थी और सलमान खान को लेकर खुलासा किया था कि उन्होंने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया था। उन्होंने दावा किया कि उनके साथ जो एक्टर ने किया वो किसी के साथ नहीं हुआ। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।