सलमान खान (Salman Khan) को बॉक्स ऑफिस का बादशाह माना जाता है। उनकी कोई भी फिल्म आती है तो वो 100 करोड़ का आंकड़ा पार ही कर जाती है। उनके लिए अब ये एक बेंचमार्क सा हो गया है कि फिल्म कोई भी हो उसे 100 करोड़ पार करना है। वो कभी भी कोई फिल्म नहीं रिलीज करते हैं। उनकी फिल्में ईद, दिवाली जैसे मौकों पर रिलीज की जाती हैं और वो अच्छी खासी कमाई करके जाती हैं। ऐसे में अब एक्टर ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ‘टाइगर 3’ से अपना दिवाली रिकॉर्ड तोड़ा ही था, साथ ही अब आमिर खान, शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे स्टार्स को पछाड़ दिया है।
सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। मूवी का बजट 300 करोड़ था और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 500 करोड़ की कमाई की। जबकि, इंडिया में इसका ऑल टाइम कलेक्शन करीब 280 करोड़ रहा, जो कि बजट से कम रहा। दिवाली पर बड़ी ओपनिंग और सबसे ज्यादा कमाई करने वाला रिकॉर्ड एक्टर ने अपने नाम कर लिया है।
अजय देवगन, शाहरुख खान और आमिर खान को दी मात
पिछली दिवाली रिलीज पर अगर नजर डाली जाए तो ‘टाइगर 3’ से पहले दिवाली के मौके पर शाहरुख खान की फिल्म ‘रा वन’ 2011 में रिलीज की गई थी, जिसका कुल कलेक्शन 114 करोड़ रहा था। आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को 2018 में रिलीज किया गया था। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ रहा था। वहीं, अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन पर नजर डाला जाए तो इसने पहले दिन 44.50 करोड़ का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड करीब 500 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। अब भाईजान ने बॉलीवुड के दिग्गजों के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। इतना ही नहीं, सलमान खान ने अपनी ही फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 405.85 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया था।
10 सालों में दिवाली पर रिलीज हुईं फिल्में और उनका कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस इंडिया रिकॉर्ड्स के अनुसार, दिवाली के मौके पर 10 सालों में रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं:-
‘कृष-3’- 198 करोड़ (2013)
‘हैप्पी न्यू ईयर’- 188 करोड़ (2014)
‘प्रेम रतन धन पायो’- 187 करोड़ (2015)
‘ए दिल है मुश्किल’- 111 करोड़ (2016)
‘शिवाय’- 100 करोड़ (2016)
‘गोलमाल अगेन’- 205 करोड़ (2017)
‘सीक्रेट सुपरस्टार’- 62 करोड़ (2017)
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’- 138 करोड़ (2018)
‘हाउसफुल 4’- 205 करोड़ (2019)
‘सूर्यवंशी’- 195 करोड़ (2021)
‘राम सेतु’- 72 करोड़ (2022)
‘थैंक गॉड’- 32 करोड़ (2022)
इन सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान खान ने एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है और दिवाली के मौके पर अच्छी खासी कमाई करने वाले नंबर वन स्टार बन गए हैं।