Salman Khan News: मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोपी एक शख्स के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। आरोपी हरयाणा का रहने वाला है और यूके में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। आरोप है कि उसी ने गैंगस्टर गोल्डी बरार के नाम से सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाले ईमेल भेजे थे। जिसके बाद सुपरस्टार को वाई प्लस (Y+) सुरक्षा दी गई है। वह हर वक्त कड़ी सुरक्षा के बीच रह रहे हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान को लंबे समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसे लेकर उन्होंने ‘आप की अदालत’ शो में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि 24 घंटे सिक्योरिटी में रहना उन्हें कैसा लग रहा है।
एक्टर ने कहा,”असुरक्षित महसूस करते से बेहतर है सुरक्षा। हां सुरक्षा है। अब सड़क पर साइकिल चलाकर अकेले कहीं जाना मुमकिन नहीं है। और उससे भी बड़ी बात यह है कि अब मुझे यह समस्या होती है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो इतनी सुरक्षा होती है, वाहन दूसरे लोगों को असुविधा पैदा करते हैं। लोग मुझे लुक देते हैं और मेरे बेचारे फैंस। मुझे सीरियस धमकियां मिल रही थीं, तभी इतनी सिक्योरिटी है।”
बंदूकें देख सलमान को लगता है डर
एक्टर ने बताया कि वह वो सब कर रहे हैं जो उन्हें करने को कहा गया है। उन्हें बहुत सावधान रहना होगा। एक्टर ने कहा अपने आसपास इतनी गन्स देखकर वह कई बार डर जाते हैं। वह हर जगह पूरी सुरक्षा के सात जा रहे हैं। एक्टर ने कहा,”मुझे पता है आप कुछ भी कर लो जो होना है वो होगा ही।” भगवान की ओर इशारा करते हुए सलमान ने कहा,”मुझे पता है वो है। ऐसा नहीं है कि मैं खुलेआम घूमने लगूंगा।”
मेरे पास बहुत सारे शेरा हैं
पहले सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा रहा करते थे। एक्टर ने कहा अब मेरे चारों तरफ बहुत सारे शेरा है, मेरे आसपास बहुत सारी गन हैं। मैं खुद इन दिनों बहुत डरा हुआ हूं।”
आपको बता दें कि 18 मार्च को सलमान को धमकी मिलने के मामले में 3 लोगों के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। इनमें गैंगस्टर बिश्नोई, ब्रार और एक रोहित नाम का शख्स शामिल है।