बॉलीवुड के मशहूर गीतकार समीर अंजान ने हाल ही में एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हुआ था, उस दौरान सलमान अपने दर्द को छुपा नहीं पाते थे। फ़िल्म तेरे नाम (2003) में काम करते समय सलमान अक़्सर उसके टाइटल ट्रैक पर रो पड़ते थे।

समीर अंजान के मुताबिक़, सलमान का यह दर्द इतना गहरा था कि उन्होंने इस गाने को अपना निजी दर्द का गीत बना लिया था। फ़िल्म की शूटिंग के दौरान सलमान हर बार सीन देने से पहले संगीतकार हिमेश रेशमिया को बुलाते और उनसे गाने की कुछ पंक्तियाँ गाने को कहते। जैसे ही हिमेश गाते-“क्यों किसी को वफ़ा के बदले वफ़ा नहीं मिलती…”-सलमान की आँखों से आँसू बह निकलते।

समीर ने बताया, “हमने ये गाना सलमान को ध्यान में रखकर नहीं लिखा था। लेकिन ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद ये गीत उनका अपना ‘anthem of heartbreak’ बन गया था। वो चाहते थे कि इस गाने के ज़रिए उनका दर्द ऐश्वर्या तक पहुँचे।”

‘मैं प्रेग्नेंट थी और वो…’, कुनिका सदानंद के खिलाफ कुमार सानू की पूर्व पत्नी का बयान, बोलीं- 27 साल से क्या दबा रखा था?

यही वजह थी कि तेरे नाम में सलमान का परफ़ॉर्मेंस इतना इमोशनल और असरदार लगा। असल ज़िन्दगी का दर्द उन्होंने पर्दे पर भी उतार दिया।

समीर अंजन ने एक और दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा कि जैसे सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप एक फ़िल्म को प्रभावित कर गया, वैसे ही शाहिद कपूर और करीना कपूर का ब्रेकअप भी फ़िल्म मिलेंगे मिलेंगे (2010) की शूटिंग के लिए बड़ी चुनौती बन गया था।

राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को ट्रांसफर किए थे ₹15 करोड़? अभिनेत्री के वकील ने दिया जवाब

फ़िल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर बहुत परेशान थे क्योंकि शाहिद और करीना अलग हो चुके थे और एक गाने की शूटिंग अभी बाकी थी। उस वक़्त बोनी ने समीर से कहा कि ऐसा गीत लिखें जो दोनों स्टार्स के असली जज़्बातों को छू ले।

समीर ने लिखा “कुछ तो बाकी है”-एक ऐसा गीत जिसने न सिर्फ़ शूटिंग पूरी करने में मदद की बल्कि शाहिद-करीना की टूटी कहानी को भी परदे पर और भी असली बना दिया।

हालाँकि मिलेंगे मिलेंगे की रिलीज़ बार-बार टलती रही और फ़िल्म को परदे तक पहुँचने में छह साल लग गए।

Shardiya Navratri 2025: ‘चुनरी चढ़वानी’- पवन सिंह-अक्षरा सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल, नवरात्रि पर वायरल हुआ भोजपुरी गाना