बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक्टर और उनके गार्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर की इस को-स्टार का नाम हेमा शर्मा है।

फिल्म की रिलीज के 3 साल बाद अब हेमा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हेमा ने यह भी दावा किया है कि सेट पर उनके साथ मारपीट की गई, उन्हें अपमानित किया गया और कुत्ते की तरह बाहर निकाल दिया गया।

हेमा शर्मा का वीडियो आया सामने

हेमा शर्मा का जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि ‘सलमान खान आप सुपरस्टार है, इसलिए तो आपको हर कोई फिल्मों में लेना चाहता है। और यह कहना कि लड़की की इज्जत करो। आप जैसा बिहेव करते हो। उसी से समझ आ जाता है कि आप लड़की की क्या इज्जत कर रहे हैं।

हेमा ने आगे कहा कि मैं वास्तव में दबंग 3 में काम करना चाहती थी और मैंने उस फिल्म में काम करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ किया, क्योंकि मैं सलमान खान सर से मिलना चाहती थी। मेरा पहला सीन सलमान सर के साथ था। इसलिए, मैं इस अवसर के लिए बहुत खुश थी। हालांकि जिस सीन में मैं सलमान खान के साथ दिखाई दी थी वह मैंने उनके बिना ही सूट किया था। जिसके बाद मैं काफी निराश हो गई थी।’

सलमान खान से मिलने के किए कई जतन

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैंने सलमान सर से मिलने और उनके साथ एक तस्वीर क्लिक कराने के लिए 50 लोगों से बात की थी। इसके बाद मैंने पंडित जनार्दन से मुलाकात की और उनसे सलमान सर से मिलने की इच्छा जताई। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि ऐसा होगा और हम सलमान सर से मिलने गए।’

हेमा शर्मा ने लगाए गंभीर आरोप

हेमा अपने वीडियो में आगे कहती हुई नजर आ रही हैं कि ‘मैं आपको बता नहीं सकती कि जब में सलमान खान से मिलने गई तो वहां मेरे साथ कितना बुरा बर्ताव किया गया और मुझे कितना अपमानित किया गया। मुझे कुत्ते की तरह बाहर फेंक दिया गया क्योंकि मैं उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहती थी। मुझे तकरीबन 100 लोगों के सामने अपमानित किया गया था, जिसमें कई लोग ऐसे भी थे जो मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते थे। इस घटना के बाद मैं 10 दिन तक सो नहीं पाई थी। सलमान सर उस घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे, लेकिन वह आसपास ही थे, अगर वह चाहते तो बीच-बचाव कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इस बात को तीन साल हो गए हैं। 2019 में इन्होंने मेरी बेइज्जती की थी और उस दिन के बाद मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे सलमान खान से मिलना है।’