सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। कुछ महीने पहले ही तमाम धमकियां मिलने के बाद सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी और अब गुरुवार, 19 सितंबर को उनके पिता सलीम खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी मिली। देर शाम एक बाइक सवार युवक ने सलमान खान के काफिले का पीछा किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक देर शाम जब सलमान खान अपनी कड़ी सिक्योरिटी के बीच बांद्रा से गुजर रहे थे, तभी 21 साल का एक युवक बाइक पर सवार होकर आया और तेजी से भाईजान के सुरक्षा काफिले में घुसने की कोशिश की। मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
युवक का नाम उज़ैर फ़ैज़ मोहिउद्दीन बताया जा रहा है। इंडिया टीवी की रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान का काफिला महबूब स्टूडियो के बास से गुजर रहा था, तभी मोहिउद्दीन तेजी से बाइक लाया और एक्टर की कार के पास आ गया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे बार-बार चेतावनी दी, लेकिन बावजूद इसके वो नहीं माना।
इस घटना के बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर तैनात सिक्योरिटी को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया। युवक की मोटरसाइकिल स्थानीय पुलिस ने जब्त कर ली थी और उस पर सलमान खान और उनकी सुरक्षा टीम की जान को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए बांद्रा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 281 (रैश ड्राइविंग) का हवाला देते हुए एक एफआईआर दर्ज की थी।
हालांकि पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे ये नहीं पता था कि वो गाड़ी और काफिला सलमान खान का था। पुलिस को भी युवक की बात पर कोई संदेह नहीं था तो इस आधार पर उसे छोड़ दिया गया। सलमान खान ने इस मामले में अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
जांच करने पर, पुलिस ने पाया कि मोटरसाइकिल सवार इस बात से अनजान था कि वह सलमान खान के काफिले का पीछा कर रहा था। उसके बयानों में संदेह का कोई आधार न पाकर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी पाने वाले सलमान खान ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
