सलमान खान (Salman Khan) के भतीजे अब्दुल्लाह खान (Abdullah Khan) के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटी उनकी कमी को महसूस करने की बात लिखी है। सलमान, भतीजे अब्दुल्लाह के काफी करीब थे और अक्सर दोनों साथ वर्क आउट भी किया करते थे। इस सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें भतीजे अब्दुल्लाह अपने चाचा यानी सलमान खान के कंधे पर बैठे हैं। और सलमान खान उनको रियल हीरो बता रहे हैं।
दरअसल वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अब्दुल्लाह सलमान खान के कंधे पर बैठे हैं। इस दौरान सलमान अब्दुल्ला का परिचय कराते हुए कहते हैं, ये मेरा भतीजा है। अब्दुल्लाह। मैं बिइंग स्ट्रांग हूं और ये रियल स्ट्रॉन्ग है। थोड़ी देर बाद सलमान अब्दुल्ला से कहते हैं- उतर जाओ, चाचा का कंधा तोड़ोगे क्या?
मालूम हो कि अब्दुल्ला सलमान खान की बुआ के पोते थे। वे बॉडी बिल्डिंग का शौक रखते थे। साथ ही सलमान की जिम फ्रेंचाइजी के सेटअप में भी उनका हाथ बंटा रहे थे। अब्दुल्लाह खान को अबा के नाम से भी जाना जाता था। वे इंदौर के खान कंपाउंड में रहते थे। अब्दुल्लाह के निधन पर सलमान खान ने शोक व्यक्त करते हुए भावुक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट के साथ सलमान खान ने भतीजे अब्दुल्लाह के साथ अपनी एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है और लिखा है- ‘हम हमेशा तुम्हें प्यार करते रहेंगे…।’
बता दें कोरोना वायरस के चलते देश में घोषित लॉक डाउन के बीच सलमान इन दिनों अपना समय परिवार के साथ पनवेल के फार्म हाउस में बिता रहे हैं। इसी बीच उनके भतीजे के निधन की खबर आई है। पूरा परिवार इस समय शोक में डूबा हुआ है।

