सलमान खान को पिछले कुछ समय से लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल रही है। एक्टर को Y प्लस सिक्योरिटी भी दी गई है। अब सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए महंगी बुलेट प्रूफ कार खरीदी है। सलमान खान ने बुलेटप्रूफ निसान पैट्रोल SUV विदेश से इम्पोर्ट कराई है, ये हाई-एंड बुलेट-प्रूफ SUV कार है और रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक ये कार भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है। सलमान खान हाल ही में इस कार से घूमते भी नजर आए थे।

Nissan Patrol SUV की खासियत

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में B6 या B7 लेवल की प्रोटेक्शन है। ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा के मामले में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। B6 में 41 मिमी मोटे ग्लास के साथ उच्च शक्ति वाली राइफल के खिलाफ टिके रहने की मजबूती होती है, जबकि B7 8 मिमी मोटे ग्लास के साथ और मजबूत होता है। यह कार अब कथित तौर पर सलमान खान की पिछली टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 की जगह लेगी, जिसमें बाद में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाया गया था।

सलमान खान को मिला था धमकी भरा ईमेल

पहले सलमान खान को धमकी भरा पत्र मिला था और उसके कुछ महीनों बाद सलमान खान के मैनेजर को धमकी भरा ईमेल मिला था। जिसमें हिंदी में लिखा था , “गोल्डी भाई मामले को बंद करने के लिए सलमान खान से आमने-सामने बात करना चाहते हैं, अगली बार, झटका देखने को मिलेगा।”

जान से मारने की धमकी मिलने पर क्या बोले सलमान खान

हाल ही में फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान से जब जान से मारने वाली धमकियों के बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि ‘वो पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं किसी की जान भी हैं हम, बहुतों की जान हैं हम।’