Salman Bodyguard Pushes Junaid: आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आज 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी के साथ ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जेनेलिया भी नजर आईं। आमिर ने फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले यानी गुरुवार को मुंबई में एक ग्रैंड स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसमें शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए।

अब ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान के बॉडीगार्ड आमिर खान के लाड़ले को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पर यूजर भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

Sitaare Zameen Par Movie Review: आमिर खान का बेहतरीन काम, शानदार मैसेज देती है फिल्म

बॉडीगार्ड ने किया जुनैद को साइड

इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं, तभी साइड से आमिर खान के बेटे जुनैद खान ‘सिकंदर’ के पास आने और उनसे बात करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान का बॉडीगार्ड जुनैद को साइड कर देता है और सलमान वहां से चले जाते हैं।

ऐसा था ‘सिकंदर’ का रिएक्शन

इस पूरे इंसिडेंट के दौरान सलमान खान एक बार भी अपने साइड में नहीं देखते और सीधा चल देते हैं। अब इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर रिएक्ट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग सलमान की सिक्योरिटी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ भाईजान के रिएक्ट ना करने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “विक्की कौशल बनने की कोशिश कर रहा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “सलमान ने नहीं देखा, इसलिए। जुनैद को बॉडीगार्ड्स नहीं जानते होंगे, जैसे विक्की के साथ हुआ था।” तीसरे ने लिखा, “भाईजान भी ये नहीं कि थोड़ा लेफ्ट में देख लूं।”

आमिर संग दिए थे सलमान ने पोज

बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान ने आमिर खान संग मिलकर पैप्स को खूब पोज दिए। इस दौरान दबंग खान ने मजाक में कहा कि फिल्म निर्माता ने उनके साथ ‘सितारे जमीन पर’ की स्क्रिप्ट शेयर की थी। वह यह फिल्म करने के लिए भी तैयार हो गए थे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि आमिर खुद इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। फिर आमिर ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, “ऐसा हो सकता है कि वह हां कहें और मैं बीच में आ जाऊं?” फिल्म का रिव्यू यहां पढ़ें