भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी वजह उनका बिगड़ता स्वास्थ था। राजनीति में एंट्री करने से पहले जगदीप एक नामी वकील रह चुके हैं। न्यायलय में उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल केस लड़े। लेकिन, इस बारे में बहुत ही लोग जानते होंगे कि वो सलमान खान का भी केस ल़ड़ चुके हैं और उन्हें जमानत दिलाने में काफी मदद की थी। वो पहले वकील थे, जिन्होंने सलमान खान का काला हिरण शिकार केस को लड़ा था। ये मामला 27 साल पुराना साल 1998 का है।
साल 1998 के काला हिरण शिकार मामले में जगदीप धनकड़ सलमान खान के साथ-साथ अन्य एक्टर्स सैफ अली खान, तबू, नीलम और सोनाली बेंद्रे जैसे कलाकारों के वकील रह चुके हैं और उन्हें बेल दिलाने में काफी मदद की थी। जोधपुर पुलिस ने जब उन्हें अरेस्ट किया था तो धनखड़ ही वो पहले वकील थे, जिन्होंने उनका केस लड़ा था। इन कलाकारों पर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान काला हिरण शिकार का आरोप लगा था, जिसका खामियाजा आज भी सलमान खान को उठाना पड़ता है।
साल 1998 में जगदीप धनखड़ के असिस्टेंट रहे प्रवीण बलवाड़ा ने इंडिया टुडे से बात की थी और बताया कि 1998 में जब जोधपुर पुलिस ने सलमान खान को गिरफ्तार किया था, तब उनके और अन्य कलाकारों की तरफ से दलील देने वाले और उन्हें जमानत दिलाने वाले धनखड़ पहले वकील थे।
सलमान खान के केस पर बोले धनखड़
वहीं, सलमान खान के काला हिरण केस को लेकर जगदीप धनखड़ भी बात चुके हैं। रेडिफ इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या ये कलाकार सच में दूसरे सहयोगी कलाकारों के साथ शिकार पर गए थे तो इस पर धनखड़ ने इसका सीधा जवाब देते हुए सीनियर वकील ने इसकी इन्वेस्टिगेशन पर ही सवाल उठा दिए थे। धनखड़ ने दलील दी थी कि जब सलमान खान को इस केस में अरेस्ट किया गया था तो वो पूरी तरह से को-ऑपरेट कर रहे थे। इसलिए, उन्हें जमानत मिलनी ही चाहिए थी। इतना ही नहीं, जगदीप ने भी गांव वालों के बयान पर भी सवाल उठाए थे।
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति ने बताया था कि उन्होंने कोर्ट में तर्क देते हुए कहा कि अगर गांव वालों ने दावा किया था कि उन्होंने एक्टर्स को जानवर को मारते हुए देखा था तो उन्होंने उस समय उनका पीछा क्यों नहीं किया? हालांकि, उस समय भले ही धनखड़ ने इस केस को लड़ा था लेकिन, बाद में दूसरे फेज में वो इस केस से अलग हो गए थे। रेडिफ ऑन द नेट से बात करते हुए, पूर्व उपराष्ट्रपति ने केस में अपनी इन्वॉल्वमेंट को कंफर्म किया था। फिर 20 साल बाद ही क्रिटिकल मोड़ आने पर उनकी दोबारा से इन्वॉल्वमेंट देखने के लिए मिली थी।
2018 में धनखड़ ने सलमान खान
गौरतलब है कि सलमान खान बाद में 5 अप्रैल, 2018 को काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए गए थे। इसके बाद जोधपुर सेंट्रल जेल में उनको दो रातें भी गुजारनी पड़ी थी। हालांकि बाद में इस मामले में 7 अप्रैल, 2018 को डिस्ट्रिक्ट और सेशन जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान खान को 50 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत दे दी गई थी। इस दौरान 25 हजार के दो गारंटर भी लगे थे। इस दौरान ‘भाईजान’ की जमानत में धनखड़ ने ही उनकी मदद की थी। उन्होंने कोर्ट में तर्क दिया था कि सलमान खान एक लोकप्रिय हस्ती हैं और उनके जेल में रहने से फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों लोगों की आजीविका पर असर पड़ सकता है। इतना ही नहीं, उन्होंने सबूतों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए थे, जिसके बाद 50 हजार से मुचलके और 25 हजार के दो निजी बॉन्ड पर जमानत मिल गई थी।