सलमान खान और बिश्नोई समाज की दुश्मनी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है, जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अब उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई है। इसी बीच अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया कहा है कि बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ करने के लिए तैयार है, अगर वो उनकी एक शर्त मान लें।

लोकल 18 के साथ बात करते हुए देवेंद्र बूड़िया ने कहा है कि अगर सलमान खान अपना जुर्म कबूल करते हुए माफी मांगे तो बिश्नोई समाज उन्हें माफ कर सकता है। बूड़िया ने कहा कि सलमान अगर माफी मांगेंगे तो इसके बाद बिश्नोई समाज के 29 नियमों पर विचार किया जाएगा और फिर सलमान को माफी देने का फैसला लिया जाएगा।

बिश्नोई समाज के शख्स महिपाल ने बताया कि उन्हें आज भी वो घटना याद है। साल 1998 में अक्टूबर के महीने में कांकाणी गांव में एक रात करीब 2 बजे गोली चलने की आवाज आई। जब लोगों ने जाकर देखा तो गाड़ी की लाइट दिखाई दी, जब गांव वाले वहां पहुंचे तो एक जिप्सी को भागते हुए देखा। वहां दो काले हिरण मारे गए थे और वहां उन दिनों ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग चल रही थी। पता चला कि सलमान खान अपने साथियों के साथ हिरण के शिकार पर गए थे।

बता दें कि बिश्नोई समाज के 29 नियम हैं, जिनमें से दसवें नियम में गलती की माफी देना है। उनके मुताबिक बिश्नोई समाज के धर्मगुरु भगवान जंभेश्वर ने 29 नियम बनाए थे, जिसमें दसवां नियम ये है कि अगर कोई अपने अपराध के लिए माफी मांगता है तो उसे माफ कर देना चाहिए। बूड़िया का कहना है कि अगर कोई मन में क्षमा भाव लेकर आता है तो उसे माफी दी जा सकती है।

बीजेपी नेता ने भी दी सलाह

भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव ने भी सलमान खान को माफी मांगने की सलाह दी है। उनका ट्विटर पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भाईजान को लेकर कहा कि उन्होंने काला हिरण पका के खाया और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने लिखा, “प्रिय सलमान खान, काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पकाकर खा लिया, जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है। व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं। मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए।”

सलमान खान की जान को लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा है और इसके लिए उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उनके लिए मुंबई पुलिस ने y+ सिक्योरिटी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…