Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान के बर्थडे पर फैंस काफी खुश हैं और भाईजान के लिए लम्बी उम्र की कामना कर रहे हैं। सलमान के लिए आज का दिन दोहरी खुशी लेकर आया है क्योंकि आज सलमान के बर्थडे के साथ ही उनकी बहन अर्पिता शर्मा दूसरी बार मां बन गई हैं।
बहन अर्पिता ने सलमान को उनके 54वें जन्मदिन पर खास तोहफा देते हुए बेटी को जन्म दिया है। मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट अर्पिता ने सलमान के लिए ये गिफ्ट पहले से प्लान किया हुआ था जिसके चलते बच्चे का सी-सेक्शन के जरिए जन्म हुआ है। सलमान खान अपनी बहन से बेहद प्यार करते हैं जिसके चलते जब उनसे बर्थडे प्लान के बारे में पूछा गया था तो फिर उन्होंने कहा था कि मेरा इस बार बर्थडे के लिए कोई प्लान नहीं है। मेरी बहन अर्पिता उम्मीद से है। तो मैं अपना पूरा टाइम उसी के साथ बिताउंगा।
मालूम हो कि ये अर्पिता का दूसरा बेबी है। अर्पिता ने बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा से शादी की है और उनका एक बेटा है जिसका नाम आहिल है। सलमान और आहिल का प्रेम किसी से छिपा नहीं है आए दिन सोशल मीडिया पर सलमान की अपने भांजे संग तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज हुई है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए 119.55 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। न्यू ईयर को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 150 करोड़ का आकड़ा पार कर सकती है।
प्रभु देवा द्वारा निर्देशित फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के अलावा उनके भाई अरबाज खान, सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन के रोल में दिख रहे हैं।

