सलमान खान स्टारर फिल्म ‘रेस-3’ के कश्मीर शेड्यूल की शूटिंग दो दिन पहले ही खत्म हुई है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा और फिल्म की पूरी टीम सोनमर्ग का शेड्यूल पूरा कर लेह के लिए बाइक से रवाना हुए थे। सोशल मीडिया पर सलमान खान के बाइक चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। सलमान खान के साथ उनकी बैकसीट पर फिल्म की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीस बैठी हुई नजर आ रही हैं। रेमो डिसूजा, निर्माता रमेश तौरानी और फिल्म की बाकी टीम ने सलमान खान को ज्वाइन किया था।

वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान खान बुलेट चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सलमान खान ने हेल्मेट भी लगाया हुआ है। व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लू जींस में सलमान खान काफी कूल लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस ने जींस टॉप के साथ ही ब्लैक कलर की जैकेट भी पहन रखी है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर सलमान खान के फैन क्लब के द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो में लद्दाख की हसीन वादियां भी नजर आ रही हैं। सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही कश्मीर के सोनमर्ग में फिल्म का गाना ‘अल्लाह दुहाई है’ को शूट किया था।

https://www.instagram.com/p/BiCj9ZGFkZ0/?

‘रेस-3’ में सलमान खान जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेजी शाह और साकिब सलीम भी हैं। फिल्म इस साल ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ की भी शूटिंग शुरु कर दी है। फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।

sonam kapoor, sonam kapoor in desi avtaar, sonam wore traditional sarees, sonam kapoor wore a kanjivaram saree, sonam kapoor, see beautiful pictures of sonam kapoor, veere di wedding actress sonam kapoor, sonam kapoor, entertainment news, bollywood new, television news, entertainment news, bollywood new, television news

https://www.jansatta.com/entertainment/