सलमान खान (Salman Khan)  की पिछली मूवी ‘भारत’ में आपने कैटरीना कैफ के साथ दिशा पटानी (Disha Patani) को भी देखा होगा। वैसे तो इस मूवी में उनका न ज्यादा रोल था न सलमान और कैटरीना की बराबरी जैसी कोई बात। फिर भी फिल्म में एक गाने के जरिए काफी सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन यहां हम आपको उनके किसी फिल्म को लेकर बात नहीं करने जा रहे हैं। दिशा ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे वह अब बड़े बड़े सेलिब्रिटी की कतार में आ खड़ी हुई हैं।

दरअसल दिशा पटानी ने 1.5 करोड़ से ज्यादा महंगी एक कार खरीदी है जिसको लेकर वह मीडिया की सुर्खियां बनी हुईं हैं। दिशा पटानी ने 1.5 करोड़ से ज्यादा महंगी एक कार खरीदकर न सिर्फ सलमान, कैटरीना बल्कि आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा, अनुष्का शर्मा सहित रणबीर कपूर, अक्षय कुमार की भी बराबरी कर ली है। ये सभी भारत में रेंज रोवर क्लब के टॉप मेंबर्स हैं। यानी इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने इतनी महंगी कार खरीदी है।

बता दें कि इस कार की एक रजिस्ट्रेशन कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस रजिस्ट्रेशन कॉपी में कार के मालिक के नाम की जगह दिशा का नाम लिखा गया है। इस कॉपी के मुताबिक यह बात साफ है कि दिशा ने डेढ़ करोड़ की इस कार को खरीदा है ।

 

 

View this post on Instagram

 

And I thought I was tall ! Thank you @landrover_modimotors Worli , for the lovely experience ! #ad

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on


क्या कुछ खास है दिशा की कार में-
कार की रजिस्ट्रेशन के मुताबिक दिशा ने Range Rover Sport HSE मॉडल लिया है। यह कार पेट्रोल से चलने वाली है। हालांक पेट्रोल की क्षमता 3.0-लीटर का है या 2.0-लीटर इंजन वेरिएंट का है। कॉपी में कार की रजिस्ट्रेशन 25 अक्टूबर, 2019 को दिख रहा है। दिशा की ये कार बीएस-4 कम्पलाइंट वाली है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ में नजर आएंगी। दिशा ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू भी कर दी है। इसके अलावा  दिशा  ‘मलंग’ में भी नजर आएंगी। मंंगल में दिशा के साथ अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आएंगे । वहीं ‘राधे’ में सलमान के अलावा जैकी श्रॉफ भी मुख्य किरदार में होंगे। राधे को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं।