सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ कमिटमेंट के लिए भी जाने जाते हैं। उनसे पंगा लेना एक्टर्स और सिंगर्स के लिए ठीक नहीं माना जाता है। इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स और सिंगर्स रहे हैं, जिसके साथ उनके विवाद हो चुके हैं। इसी में से एक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) भी हैं, जिनके साथ उनका झगड़ा जगजाहिर है लेकिन, अब खबर सामने आ रही है कि दोनों के बीच का मनमुटाव खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ये मतभेद अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ के लिए खत्म हुआ है। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो कि वायरल हो रहा है।

दरअसल, अरिजीत सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें सलमान खान के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस वीडियो को सलमान खान के एक फैन क्लब से शेयर किया गया है। सिंगर के इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स कयास लगाने लगे हैं कि दोनों ने पुरानी बातों पर पानी फेर दिया है। इसके साथ ही कहा जाने लगा कि अरिजीत सिंह, सलमान की फिल्म ‘टाइगर-3’ में सरप्राइज भी दे सकते हैं। इसमें अरिजीत सिंह के गानों का तड़का लग सकता है खैर, अब इसके बारे में तो समय आने पर ही पता चल पाएगा।

9 साल पुराना है सलमान-अरिजीत सिंह का झगड़ा

वहीं, अगर सलमान खान और अरिजीत सिंह के झगड़े के बारे में बात की जाए तो ये मामला 9 साल पुराना है। साल 2014 में एक अवॉर्ड फंक्शन में दोनों के बीच ये विवाद शुरू हुआ था। मामला कुछ ऐसा था कि सलमान ने बेस्ट सिंगर के अवॉर्ड के लिए अरिजीत को स्टेज पर बुलाया तो उस समय वो कैजुअल लुक और मैसी हेयर में ही चले आए। इसे देखकर भाईजान ने उनका मजाक उड़ाते हुए पूछा था कि ‘तू है विनर?’ इस पर अरिजीत भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने बिना हिचकिचाए कहा, ‘आप लोगों ने सुला दिया।’ इसके बाद सिंगर की यही बात सलमान के दिल पर लग गई और उन्होंने फिल्म ‘सुल्तान’ से उनका गाना है हटा दिया था। इसके बाद उन्होंने ‘जग घुमया’ गाने को खुद गाया था।

‘टाइगर-3’ से जूनियर एनटीआर कर सकते हैं डेब्यू

वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि ‘टाइगर-3’ में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की एंट्री हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो वो ऋतिक रोशन की ‘वॉर-2’ से पहले भाईजान की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर लेंगे। ‘RRR’ के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि सलमान खान की ‘टाइगर-3’ को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसे 10 नवंबर को रिलीज किया जाएगा हालांकि, इस डेट को लेकर भी कहा जा रहा है कि अभी इसमें भी बदलाव हो सकता है। वहीं, फिल्म की स्टारकास्ट पर नजर डालें तो इसमें सलमान खान के अलावा शाहरुख खान कैमियो करते दिखाई देने वाले हैं और कैटरीना कैफ लेडी लव की भूमिका में दिखाई देंगी।