पुलिस लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग ऐप वाट्स ऐप पर फैलाए जा रहे अभिनेता सलमान खान से जुड़े शरारतपूर्ण और फर्जी संदेश की जांच कर रही है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि मामले को लेकर 49 साल के अभिनेता की ओर से शिकायत मिली है जिनकी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ 17 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) ने कहा, ‘खान के प्रबंधक ने करीब एक हफ्ते पहले एक लिखित शिकायत की थी कि किसी ने वाट्स ऐप पर सलमान से जुड़ा गलत और शरारतपूर्ण पोस्ट फैलाकर उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की है’।

सूत्रों के मुताबिक, वाट्स ऐप पर जो फर्जी संदेश है उसमें दबंग स्टाइल में सलमान की फोटो के साथ पोस्टर है। इसमें सलमान हैदराबाद के सांसद असाउद्दीन ओवैसी से कह रहे हैं कि अगर आपके समर्थक मेरी फिल्म नहीं देखते हैं तब भी फिल्म हिट होगी।

Also Read: सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ पर विवाद, नागा साधुओं की मिली चेतावनी

ईद पर सलमान और करीना कपूर की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के रिलीज से पहले ही सलमान का यह गलत संदेश वाट्स ऐप पर चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि पिछले साल सलमान के नरेंद्र मोदी का समर्थन करने की वजह से ओवैसी ने सलमान की आलोचना की थी और फिर ओवैसी ने अपने समर्थकों से सलमान की फिल्म न देखने को कहा था।

ओवैसी ने हिट एंड रन मामले में भी सलमान की आलोचना की थी। फिलहाल पुलिस इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।