दिवाली हो या फिर ईद, सलमान खान के फैंस को इस दिन उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन, इस बार यानी की ईद 2024 के मौके पर ‘भाईजान’ की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई, जिससे फैंस को लगा कि ये ईद खाली ही जाने वाली है। मगर, ‘भाईजान’ ने ऐसा नहीं होने दिया है। ईद के मौके पर एक्टर ने फैंस को ईदी के रूप में बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। ईद 2025 के मौके पर सलमान ‘सिकंदर’ बनकर पर्दे पर आने वाले हैं।
ईद के मौके पर सलमान खान ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। इसे ईद 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। जाने-माने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस साथ मिलकर सलमान खान ‘सिकंदर’ लेकर आने वाले हैं। सलमान ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर नई फिल्म का ऐलान किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखो और अगली ईद सिकंदर आ रहा है। आप सभी को ईद मुबारक।’
एक साथ तीन धुरंधर
मेकर्स ने ईद के मौके पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म से पर्दा उठाया है। फिल्म का ऐलान करने के बाद ही फैंस इसके लिए एक्साइटेड हो गए हैं। इस मूवी के जरिए तीन धुरंधर साथ आ रहे हैं। सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और विजनरी डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस। ये पहला मौका होगा जब तीनों धुरंधर साथ में दिखाई देने वाले हैं। इसके पहले सलमान खान और साजिद साथ में ‘जुड़वां’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘किक’ और कई अन्य फिल्मों में साथ काम किया है। ‘किक’ इस जोड़ी की आखिरी फिल्म थी।
इसके साथ ही अगर एआर मुरुगदॉस की बात की जाए तो वो ‘गजनी’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। इसके अलावा ‘हॉलीडे: ए सोल्डर इस नेवर ऑफ ड्यूटी’ भी बना चुके हैं। इतना ही नहीं तमिल में भी हिट फिल्में दे चुके हैं।
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं सलमान खान
इसके साथ ही सलमान खान अन्य अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात की जाए तो वो करण जौहर के साथ ‘द बुल’ और शाहरुख खान संग ‘टाइगर वर्सेस पठान’ में दिखाई देने वाले हैं। ‘भाईजान’ को आखिरी बार फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था। इसमें वो कटरीना कैफ के साथ नजर आए थे।