Salman Khan: सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान खान एक फैन के प्रति रूखे स्वभाव में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख कर ही अन्य फैंस सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सलमान खान फैंस भी उनके इस बिहेवियर पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में सलमान खान एयरपोर्ट से बाहर आते और अपनी गाड़ी की तरफ जाते दिखते हैं।
एयरपोर्ट के बाहर मीडिया फोटोग्राफर्स उनके आने का इंतजार कर रहे होते हैं। तभी सलमान खान तेजी के साथ बाहर निकलते हैं, वहीं बगल में खड़ा सलमान का एक फैस उनके साथ-साथ चलता है और उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है।
इस बीच सलमान इतना गुस्सा हो जाते हैं कि तेजी से चलते हुए फैन का फोन झटके से पकड़ लेते हैं और अपने कब्जे में ले लेते हैं। इसके बाद सलमान रुकते नहीं और आगे चले जाते हैं। सलमान के चेहरे पर वह गुस्सा साफ-साफ देखा जा सकता है। देखें वीडियो:-
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देख कर कह रहे हैं कि ‘सलमान ये क्या तरीका है, तुम किस आसमान में हो?’ तो कोई बोलता- सलमान इतना एटीट्यूड अच्छा नहीं है न ही पोजिशन के लिए न ही सेहत के लिए।’ एक यूजर कहता – इतना गंदा एटीट्यूड छी..।’ तो कोई बोला- ‘आखिर किस बात का घमंड है तुमको ?’ किसी ने सलमान की पैरवी की और कहा- ‘सलमान के आगे ऐसे आएंगे तो वह नाराज होगा ही स्वभाविक।’
तो वहीं सलमान का एक फैन कहता- ‘सलमान खान मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। लेकिन अगर ये जो वीडियो में दिखा है वह सच है तो यह वाकई गलत बिहेव है। कुछ भी है वह फैन है।’ एक बोला – ‘सलमान गलत तरीका है फोन उसे वापस करदो।’ तो किसी ने सलमान की तुलना शाहरुख खान से कर दी और कहा कि ‘कभी शाहरुख का एटीट्यूड देखो और कुछ सीखो उनसे।’
