अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 (IIFA) अबू धाबी में 2 से 4 जून तक चलेगा। इस इवेंट में सलमान खान के बॉलीवुड में 20 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जाएगा। सलमान खान ही IIFA को होस्ट भी कर रहे हैं। 1 जून को सलमान खान अबू धाबी के लिए निकले थे। उनका एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फैन की एक हरकत से खफा नजर आए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान कार से बाहर आए और मीडिया को पोज देने लगे। इसी बीच एक फैन ने उन्हे अप्रोच करने की कोशिश की लेकिन सलमान आगे बढ़ गए। फैन के हाथ में सलमान और उनकी मां की तस्वीर थी, जिसे देख सलमान रुके और उसे ऑटोग्राफ देने के लिए पैन मांगने लगे।

फैन ने पैन तो नहीं दिया और फोटो अपने हाथ में पकड़कर फोटो खिंचाने लगा। फैन का ये बर्ताव देख सलमान को जरा अजीब लगा, लेकिन रिएक्ट नहीं करते हुए सलमान ने फैन को फोटो पकड़ाई और वहां से वहां से चले गए।

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, नेटिजेंस ने तरह-तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिया। ज्यादातर लोग सलमान को घमंडी बता रहे हैं। कुछ का कहना है कि सलमान खान ने अपने फैन की बेइज्जती की। किसी ने लिखा कि सलमान को अपने फैंस की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए। वहीं कुछ ने बायकॉट सलमान खान तक लिख दिया।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान किसी ऐसी वजह के कारण सुर्खियों में आए हों। वैसे तो सलमान खान को एक अच्छा इंसान बताया जाता है, लेकिन उनके गुस्से और रिएक्शन काफी जल्दी आ जाते हैं।

आज से शुरू होने वाले IIFA को लेकर सभी काफी उत्सुक हैं। सलमान खान समेत बॉलीवुड हस्तियां की अन्य हसंतियां जैसे अनन्या पांडे, रितेश देशमुख, मनीष पॉल समेत कई लोग देर रात मुंबई एयरपोर्ट से अबू धाबी के लिए रवाना हुए। सलमान खान के साथ मनीष पॉल और रितेश देशमुख आईफा अवॉर्ड्स को होस्त करेंगे।

कोरोनावायरल बीमारी के आने के बाद पहली बार आईफा का आयोजन किया गया है। इसलिए इस बार ये और भी बेहतर होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा फतेही, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर जैसे कलाकार इस बार परफॉर्म करने वाले हैं।