एक था टाइगर के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी पर्दे पर पांच साल बाद फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आएगी। इन दोनों के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि इस फिल्म के बाद यह दोनों एक और दूसरी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। मिड डे के मुताबिक सलमान और कैटरीना उनके जीजा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म में काम करेंगे। अब सवाल यह है कि क्या इस फिल्म की शूटिंग 2017 के मिड में शुरू होगी। अगर यह खबर सही हुई तो यह खबर वाकई सलमान और कैटरीना के फैन्स के लिए काफी अच्छी खबर है। बता दें कि सलमान और अतुल काफी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं।
अतुल फिल्म वीरगति और हम तुम्हारे हैं सनम में को-स्टार नजर आए। इसके अलावा हैलो ब्रदर एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर साथ काम कर चुके हैं। वहीं आॅस्ट्रेलिया में चल रही सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है। गुरुवार को ही फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी। आॅस्ट्रेलिया में सलमान कई एक्शन सीन की शूटिंग की इस दौरान कैटरीना भी वहां मौजूद थीं।
आॅस्ट्रेलिया में सलमान से जुड़े ज्यादा सीन को शूट किया गया। कहा जा रहा है सलमान और कैटरीना जल्द ही मुंबई में यश राज स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। यहां करीब 10 दिनों तक शूटिंग चलेगी, यहां डायलॉग सीक्वेंस की शूटिंग की जाएगी। यश राज स्टूडियो में शूट के बाद टाइगर जिंदा है कि शूटिंग पांच देशों में की जाएगी। जल्द ही सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज होने वाली है। उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।
इस फिल्म में उनके साथ चीनी एक्ट्रेस झूझू नजर आएंगी। वहीं हाल ही में खबर आई है कि इस फिल्म के म्युजिक राइट्स 20 करोड़ रूपये में बेचें गए हैं। यह कीमत सिर्फ तीन गानों की है। इसके अलावा फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान के साथ शाहरुख खान भी नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान और शाहरुख काफी लंबे समय बाद पर्दे पर दिखाई देंगे। फिल्म में शाहरुख कैमियो रोल में नजर आएंगे और जादूगर का रोल प्ले करेंगे।