पिछले दिनों सिनेमाघरों में एक के बाद एक बड़ी बैनर वाली फिल्में रिलीज हुई हैं। पहले सूर्यवंशी, फिर बंटी और बबली 2, सत्यमेव जयते 2 और अब सलमान खान की ‘अंतिम’। बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के बीच टफ कॉम्पिटीशन चल रहा है। लेकिन मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में जॉन का एक्शन इस बार कुछ खास कमाल करके नहीं दिखा पा रहा है। इस फिल्म के अपोजिट इस हफ्ते सलमान खान की ‘अंतिम’ भी आई है जो कि दर्शकों का ध्यान ज्यादा आकर्षित कर रही है।

वहीं दिवाली के अगले दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का सिक्का अभी भी बॉक्स ऑफिस पर चल रहा है। ‘बॉक्सऑफिस इंडिया डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ ने BO पर बेहद धीमी शुरुआत की है। जॉन अब्राहम की डबल-ट्रिपल रोल वाली इस फिल्म को गुरुवार को रिलीज किया गया था। इसका मकसद था कि फिल्म को लंबा हफ्ता मिलेगा और फिल्म को सलमान की ‘अंतिम’ से बचाया जा सकेगा।

अगले दिन यानी शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ‘। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का ज्यादा प्रभाव माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां जॉन की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं सलमान की फिल्म को लेकर अंदाजे लग रहे हैं कि फिल्म 6 से 7 करोड़ रुपए पहले दिन कमाएगी।

इन फिल्मों से पहले सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ भी रिलीज हुई थी। यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म 19 नवंबर को रिलीज हुई थी। जिसने अब तक करीब 10 करोड़ रुपए की कमाई की है। तो वहीं फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का झंडा अभी भी लहरा रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर अब भी सूर्य़वंशी की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 183 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म सूर्यवंशी 120 करोड़ रुपए लपेट चुकी थी। वहीं दूसरे सप्ताह में अक्षय की फिल्म ने 46 करोड़ रुपए जुटाए। तीसरे सप्ताह में ‘सूर्यवंशी’ ने 17 करोड़ रुपए की कमाई की।