प्रह्लाद कक्कड़ इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। वह इंडियन ऐड फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर समेत कई सितारों के साथ फेमस टीवी विज्ञापन किए हैं। इन दिनों डायरेक्टर अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान और ऐश्वर्या राय समेत कई स्टार्स को लेकर बात की और कई बड़े खुलासे किए हैं। विक्की लालवानी के साथ बात करते हुए प्रह्लाद ने बताया कि जब सलमान-ऐश्वर्या का ब्रेकअप हुआ, तो उसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह टूट गई थीं।

बता दें कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप इंडस्ट्री के सबसे चर्चित किस्सों में से एक है। साल 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया और लगभग 2002 में उनका रिश्ता खत्म हो गया। उस समय की खबरें आई थी कि ऐश्वर्या ने सलमान पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, जिसके कारण दोनों अलग हो गए। अब इस पर प्रह्लाद कक्कड़ ने क्या कहा चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: ‘बिग बॉस’ की बात सुन शॉक्ड हुए कंटेस्टेंट्स, कुनिका-गौरव में हुई बहस

ऐश्वर्या को हुआ इस बात का दुख

पत्रकार विक्की लालवानी के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कक्कड़ ने दावा किया कि उन्होंने ऐश्वर्या पर खासकर पेशेवर तौर पर ब्रेकअप के असर को अपनी आंखों से देखा। डायरेक्टर ने कहा, “मैं बस उनका साथ दे रहा था। मैंने उनसे कहा कि इसकी चिंता मत करो। इस पर अभिनेत्री ने कहा कि लेकिन इंडस्ट्री।” प्रह्लाद ने बताया कि ऐश्वर्या को सबसे ज्यादा दुख इस बात का था कि सलमान की वजह से इंडस्ट्री ने उन्हें छोड़ दिया।

दीवार पर पटकते थे सिर

कक्कड़ ने आरोप लगाया कि सलमान खान उनके साथ काफी फिजिकल और ऑब्सेसिव रहे। आखिर आप ऐसे इंसान के साथ कैसे डील करेंगे?” फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐश्वर्या ने खुद उन्हें ये बताया, तो डायरेक्टर ने कहा, “नहीं, मुझे पता था, क्योंकि मैं उसी बिल्डिंग में रहता था। वह घर के वेटिंग एरिया में तमाशा करते थे, दीवार पर अपना सिर पटकते थे। रिश्ता आधिकारिक तौर पर खत्म होने से बहुत पहले ही खत्म हो गया था। यह सबके लिए राहत की बात थी, ऐश्वर्या के माता-पिता के लिए, ऐश्वर्या के लिए, पूरी दुनिया के लिए।”

पक्षपात से परेशान थीं अभिनेत्री

कक्कड़ के मुताबिक, ऐश्वर्या का दर्द ब्रेकअप का नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के पक्षपात का था। उन्होंने कहा, “वह ब्रेकअप से परेशान नहीं थीं। उन्हें इस बात का दुख था कि सब सलमान का पक्ष ले रहे थे, उनका नहीं। उन्हें अब इंडस्ट्री पर भरोसा नहीं रहा।”

यह भी पढ़ें: ‘अपनी जिंदगी एन्जॉय करो’, पवन सिंह पर भड़की ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट, भोजपुरी सिंगर ने नयनदीप से पूछा था जेंडर से जुड़ा सवाल