टीवी के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के अभी तक 18 सीजन आ चुके हैं और अब दर्शक इसके 19वें सीजन का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस शो को लेकर कई सारे अपडेट्स भी सामने आ चुके हैं। यह सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। सलमान खान के साथ मिलकर 3 और सेलेब्स इसे होस्ट करेंगे, कौन-कौन इस नए सीजन का हिस्सा बन सकता है आदि।
इसके अलावा कई बार खबरें आई कि सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से अपना डेब्यू करने वाली जरीन खान भी इसका हिस्सा बन सकती हैं। उन्हें बहुत से सीजन में अप्रोच भी किया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और अब खुद एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों वह सलमान खान के रियलिटी शो को ना कहती हैं। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इसकी क्या वजह बताई है।
LIVE: सिद्धू मूसेवाला के वर्ल्ड टूर का ऐलान, हत्या के 3 साल बाद सिंगर कैसे करेंगे परफॉर्म?
क्यों जरीन ने ठुकराया ‘बिग बॉस’ का ऑफर
दरअसल, जरीन खान ने हाल ही में हिंदी रश को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या आपने बिग बॉस का ऑफर कभी रिजेक्ट किया है, इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा हां। फिर एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई। जरीन ने कहा, “मुझे शो बहुत पसंद है और हम उसे बड़े प्यार से देखते हैं।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “खाली दो-तीन सीजन होंगे, जो मैंने मिस किए होंगे, लेकिन देखते हैं हम। सबसे पहली बात, तो मेरे ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। इसलिए मैं सोच नहीं सकती कि मैं तीन महीने जाकर कहीं रहूं। मुझे नहीं लगता कि मेरा घर मेरे बिना चल पाएगा। मैं पैसों की बात नहीं कर रही। 10 हजार चीजें होती है, जो मुझे देखनी होती हैं। अगर मैं एक दिन ट्रैवल कर रही हूं, तो मैं अपनी मम्मी को 5 से 7 बार फोन करके उनकी हेल्थ और बाकी चीजों के बारे में पूछती हूं।”
शो में उठ सकता है जरीन का हाथ
जरीन ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “दूसरी बात ये कि बहुत सारे लोगों के साथ मैं एक घर में नहीं रह पाऊंगी। मुझे दोस्त बनाने में वक्त नहीं लगता, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कितनी सहज हो पाऊंगी। एक बड़ी वजह ये है कि उलटी बात मुझे बर्दाश्त नहीं होती, तो वहां पर जो बतमीजी चलती है ना वो मुझे बर्दाश्त नहीं होती, तो फिर हाथ उठ जाएगा मेरा, फिर मुझे वो बाहर फेंक देंगे तो बेहतर है कि मैं ना जाऊं। मैं 100 परसेंट जानती हूं कि मेरा हाथ उठ जाएगा।”